दिल्ली. कटरा से दिल्ली के लिए नई वंदे भारत का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मिली जानकारी के मुताबिक, 30 दिसंबर से इस रूट पर...
दिल्ली. कटरा से दिल्ली के लिए नई वंदे भारत का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मिली जानकारी के मुताबिक, 30 दिसंबर से इस रूट पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होगा. इसके अलावा, जम्मू के कठुआ और उधमपुर के लोगों के लिए भी अच्छी खबर है.
रेल मंत्रालय की वेवसाइट के अनुसार, कटरा से दिल्ली के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कठुआ और उधमपुर में भी रुकेगी. इससे कठुआ और उधमपुर के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.रेलवे दिल्ली-अंबाला मार्ग पर दो नई हाई स्पीड ट्रेन वंदेभारत चलाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए वंदेभारत ट्रेन का ट्रायल लिया गया है. इनमें एक ट्रेन नई दिल्ली से कटरा तक चलाई जाएगी. जबकि दूसरी पुरानी दिल्ली से अमृतसर के बीच चलाई जाएगी. अधिकारियों की माने तो दोनों ट्रेन का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा. वर्तमान समय में उत्तर रेलवे की तरफ से दिल्ली-अंबाला रूट पर दो वंदेभारत ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसमें से एक ट्रेन नई दिल्ली से कटरा के बीच चलाई जा रही है. जबकि दूसरी नई दिल्ली से सोनीपत रेलवे स्टेशन से ट्रायल के दौरान गुजरती वंदेभारत ट्रेन.