रायपुर। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रही तैयारियों के बीच भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्हों...
रायपुर। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रही तैयारियों के बीच भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता अयोध्या जाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस असमंजस की स्थिति में दिखाई दे रही है. भाजपा जानना चाहती है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस का क्या स्टैंड है. भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री राम मंदिर जाते हैं, तो कांग्रेस को तकलीफ होती है. राम मंदिर का निर्माण हुआ है तो कांग्रेस ने उससे दूरी बना ली. पहले भी मंदिर निर्माण के समय उन्होंने विरोध किया था. यही नहीं इंडिया एलायंस भी राम मंदिर नहीं जाने की बात कह रही है.लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की पहली बैठक पर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल का अंतिम ये उद्देश्य नहीं होता कि सत्ता प्राप्त करे. बीजेपी के लिए सत्ता साध्य नहीं है. बीजेपी चाहती हैं कि एक-एक व्यक्ति भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले. विभिन्न समाज के लोग हर एक वर्ग जुड़े, इसका प्रयास भाजपा करती है. पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बात को जानते हैं कि भाजपा की सरकार से जनता को क्या अपेक्षाएं हैं. ये बातें लेकर उनके बीच में जाएंगे.पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस योजनाओं के माध्यम से बंदरबांट कर रही थी. जिन योजनाओं में भ्रष्टाचार हुआ, उसकी जांच होगी, वे योजनाएं बंद होगी. कांग्रेस ने कार्यकर्ताओ को सरकारी पैसा देने का काम किया. बेरोजगारी भत्ते का लाभ युवाओं को नहीं मिला. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को इसका लाभ मिला. सरकार बेरोजगारी भत्ते की भी समीक्षा करेगी.