भिलाई। असल बात न्यूज़।। यहां अतिक्रमणकारियों से निगम प्रशासन बुरी तरह से त्रस्त है। अतिक्रमण हटाने और तोड़ने की हर दिन कार्रवाई की जा...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
यहां अतिक्रमणकारियों से निगम प्रशासन बुरी तरह से त्रस्त है। अतिक्रमण हटाने और तोड़ने की हर दिन कार्रवाई की जा रही है लेकिन अतिक्रमणकारी, दूसरे दिन फिर कहीं ना कहीं अतिक्रमण कर लेते हैं। निगम प्रशासन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी मुहिम शुरू करता है तो अतिक्रमणकारियों के आका भूमाफिया लोग चीखने चिल्लाने लगते हैं। अब देखिए, अतिक्रमणकारियों के हौसले ऐसे बुलंद हो गए हैं कि यहां सुपेला चौक पर, सीधे-सीधे,चौक पर ही दुकान सजा लिया गया है। अब बताइए, निगम प्रशासन इन अतिक्रमणकारियों का सामान उठा ले जाता है तो ठीक है कि गलत।