कोण्डागांव । असल बात न्यूज़।। कोण्डागांव बायपास सड़क निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण मुआवजा संबंधी शिकायतों की जांच के लिए अब समिति गठित कर ...
कोण्डागांव ।
असल बात न्यूज़।।
कोण्डागांव बायपास सड़क निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण मुआवजा संबंधी शिकायतों की जांच के लिए अब समिति गठित कर दी गई है।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा बायपास सड़क निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण में किसानों द्वारा समान दर मुआवजा राशि के वितरण की मांग संबंधी शिकायत पर जांच समिति गठित की गई है।
इस समिति में संयुक्त कलेक्टर श्री मनोज केसरिया, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एआर मरकाम तथा पंजीयन एवं मुद्रांक के उप पंजीयक श्री नरेन्द्र कुमार नाग को सदस्य बनाते हुए एक सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।