Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


प्रथम राज्य स्तरीय मूटकोर्ट प्रतियोगिता

रायपुर। असल बात न्यूज़।।      शासकीय जे. योगानन्दम् छत्तीसगढ़ महाविद्यालय एवं सौ. कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ...

Also Read



रायपुर।

असल बात न्यूज़।।     

शासकीय जे. योगानन्दम् छत्तीसगढ़ महाविद्यालय एवं सौ. कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 23 दिसंबर 2023 को प्रथम राज्य स्तरीय मूटकोर्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई।राज्य के सबसे प्राचीन महाविद्यालय, शासकीय जे. योगानन्दम् छतीसगढ़ महाविद्यालय में यह प्रतियोगिता प्रथम बार हिन्दी भाषा में आयोजित की गई। प्रदेशभर के विभिन्न विधि महाविद्यालयों की 12 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया तथा 200 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया। इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में वरिष्ठ न्यायाधीश एवं सदस्य, छत्तीसगढ़ राज्य मानवाधिकार आयोग  नीलमचंद सांखला, सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश  टी.के.झा एवं संयुक्त संचालक, राज्य मानवाधिकार आयोग श्री श्याम कुमार साहू तथा वरिष्ठ न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  प्रवीण कुमार मिश्रा  उपस्थित थे। 

उक्त कार्यक्रम के दौरान शासकीय जे.योगनंदम छतीसगढ़ महाविद्यालय,रायपुर ने छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए विधि के ज्ञान को और छात्र वर्ग के माध्यम से जन जन को जागरूक करने के उद्देश्य को आहूत करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,रायपुर के साथ MOU पर हस्ताक्षर किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय जे. योगानन्दम् छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमिताभ बैनर्जी तथा सौ.कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय के प्राचार्य सैयद जाकिर अली के द्वारा की गई । इस प्रतियोगिता में विजेता टीम शासकीय जे. योगानन्दम् छत्तीसगढ़ महाविद्यालय एवं सौ. कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय रायपुर रही एवं उपविजेता टीम दिशा लॉ कॉलेज, रायपुर तथा शासकीय महाविद्यालय, बालोद की टीम रहीं। मेमोरियल में प्रथम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय की टीम, द्वितीय डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय एवं तृतीय डीपी विप्र लॉ कॉलेज, बिलासपुर की टीम रही । इसके अतिरिक्त मूटर, स्पीकर एवं रिसर्चर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कृत किये गये । समस्त 200 प्रतिभागियों के लिये आयोजित प्रतियोगिता 08 प्रतिभागी पुरस्कृत हुए और प्राइमरी राउंड टीम को भी सांत्वाना पुरस्कार दिये गये ।


प्रतियोगिता में समन्वयक डॉ. विनीता अग्रवाल, विभागाध्यक्ष-विधि द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तथा अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया गया। समन्वयक डॉ. प्रीति सतपथी की भूमिका प्रमुख रहीं। संचालन डॉ. भूपेन्द्र करवन्दे एवं दिनेश मालवीय द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन श्री सुरेश कुमार द्वारा किया गया । अन्य प्राध्यापकगण डॉ.डी.डी. पृष्टि, श्री सुदीप सार्वा, डॉ. तृप्ति चन्द्राकर, श्री हेमंत नंदा गौरी, श्री शेखर अमीन, आरके शुक्ला एवं श्री शिशिर भंडारकर उपस्थित रहें।