सोशल मीडिया किंग कहे जाने वाले Elvish Yadav इस बार हादसे का शिकार होते नजर आए हैं. भिड़ में हालत यह हुई की उन्हें खुद को बचा कर भागना पड़ा...
सोशल मीडिया किंग कहे जाने वाले Elvish Yadav इस बार हादसे का शिकार होते नजर आए हैं. भिड़ में हालत यह हुई की उन्हें खुद को बचा कर भागना पड़ा. यह हालत कहीं और नहीं बल्कि वैष्णो देवी के मंदिर में बना. सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एल्विश और राघव नजर आए हैं. क्लिप में देखा जा सकता है कि दोनों को देख कर भिड़ ने उन्हें घेर लिया. लोग सेल्फी लेने के लिए भी इनसे रिक्वेस्ट करते नजर आए. इस दौरान एक शख्स ने सेल्फी के लिए जिद की और मना करने पर बहुत नाराज हो गया. हालत हाथापाई पर आ कर रुक गए. उसने राघव को घसीट लिया और उनके साथ मारपीट करने लगा. इतने में Elvish Yadav वहां से भाग गए. शख्स, राघव का कॉलर पकड़कर उन्हें मारने की कोशिश करने लगा. इतने में गार्ड्स आए और वे राघव को लेकर चले गए. गार्ड ने दोनो को सेफ निकल कर बाहर किया. अब यह विडियो सोशल मीडिया में बेहद वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं की राघव और एलविश दोनों ही डर हुए थे.