Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका,ऋतुराज हुए चोटिल, विराट कोहली लौट गए भारत

  स्पोर्ट्स डेस्क.  भारतीय टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के दौरे (India tour of South Africa) पर है. दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और इतने ही वनडे...

Also Read

 स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के दौरे (India tour of South Africa) पर है. दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के बाद 26 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. भारतीय टीम मौजूदा दौरे पर सफेद गेंद की सीरीज नहीं गवाई है. लेकिन, टेस्ट सीरीज (Test series) की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौट गए हैं. वहीं, युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी चोटिल होने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. सूत्रों की माने तो कोहली 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing day test) मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका पहुंच जाएंगे.बता दें कि, दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच (Intra-squad match) नहीं खेल रहे हैं. वह किस वजह से भारत लौटे हैं, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है लेकिन सूत्रों के अनुसार कोहली पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटे हैं. सेंचुरियन (SuperSport Park, Centurion) में होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्र के अनुसार रुतुराज अब भी चोट से उबर नहीं पाए हैं, इसलिए उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर किया गया है. कोहली तीन दिन पहले टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई से बात कर कोहली भारत आए थे. सूत्रों के अनुसार 35 वर्षीय यह खिलाड़ी शुक्रवार, 22 दिसंबर को टीम के साथ जुड़ जाएंगे.रुतुराज को दूसरे वनडे मैच के दौरान उंगली में चोट (Finger injury) लगी थी. उन्हें क्षेत्ररक्षण के दौरान रिंग फिंगर में चोट लगी थी, जिसके कारण गुरुवार को खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में वह नहीं खेल पाए थे. वह फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. ज्ञात हो कि, भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इस बार सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हालांकि, टीम को कोहली जैसे बल्लेबाज की जरूरत होगी, जो अपनी काबिलियत के दम पर विपरित परिस्थितियों से भी टीम को बाहर निकाले में सक्षम हैं.