दुर्ग दुर्ग/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर में चलाए जा रहे सड़क किनारे बेदखली अभियान अंतर्गत यातायात को बाधित करने वाले ठेला तथा द...
दुर्ग
दुर्ग/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर में चलाए जा रहे सड़क किनारे बेदखली अभियान अंतर्गत यातायात को बाधित करने वाले ठेला तथा दुकान के बाहर साइन बोर्ड हटाकर सड़क को बाधा मुक्त किया गया।गुरुवार को नगर निगम की टीम ने गौरवपथ साईं द्वार चौक से महिला समृद्धि बाजार, जेल तिराहों चौक और महाराजा चौक क्षेत्र से बोरसी रोड तक सड़क किनारे फल व सब्जी ठेलों को हटाया। इस दौरान सड़कों के किनारे खड़ी ठेलो और दुकान के बाहर बोर्ड,बैनर पोस्टर को हटवाया गया। साथ ही फुटपाथ व सड़क को भी खाली कराया गया।गुरुवार शाम को नगर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर टीम के साथ गौरवपथ साई द्वार के सामने चौक पहुंचे। यहां चौक पर ही अवैध रूप से खड़े ठेलों वालों को हटाया और चेतावनी दी। इसी तरह जेल चौक तक अतिक्रमण हटाया गया। टीम को देख लोगों ने अपने सामान खुद ही हटा लिए। कई लोगों द्वारा सड़क पर लगाए गए टेंट को भी हटा दिया गया।इसके बाद टीम ने महाराजा चौक स्थित चौपाटी क्षेत्र से बोरसी रोड तक अभियान चलाया। यहां फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा किया हुआ था। फल सब्जी वाले स्थायी रूप से फुटपाथ को कब्जा जमाए हुए थे सभी को हटवाकर कर दुबारा न लगाने की समझाइश दी गई।अभियान के दौरान कार्रवाही कर जुर्माना राशि वसूल किया गया।आम जनता के बीच नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाओ अभियान का लोगो मे बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। कार्रवाही के मौके पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि सड़क के दोनों किनारे व्यवसायी कर रहें है वे सर्विस रोड किनारे से अवैध कब्जा या अतिक्रमण कर सड़क बाधा किये है स्वयं से अपना कब्जा हटा लें।अन्यथा की स्थिति में नगर निगम टीम द्वारा जुर्माने एवं सामान जब्ती के साथ बेदखली की कड़ी कार्रवाही की जायेगी।आयुक्त द्वारा मौजूद अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि चौक चौराहों के बिजली पोल में लगे बैनर पोस्टर को निकलकर जब्त करे।साथ सड़क किनारे सर्विस बस खड़ी करने वालो के मालिकों पर जुर्माना की कार्रवाही भी करें।इस दौरान बाजार अधिकारी जावेद अली,अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, सहायक बाजार अधिकारी थान सिंह यादव,मुक्तेश कान्हे,मनीष त्रिपाठी के अलावा निगम टीम मौजूद रही।