भिलाई। असल बात न्यूज़।। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई में वाणिज्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिव...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई में वाणिज्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर प्रश्नमंच, कोलॉज और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
डॉ. शर्मिला सामल, विभागाध्यक्ष वाणिज्य ने बताया उपभोक्ता दिवस मनाने का उद्देश्य विद्यार्थियो को उपभोक्ता के अधिकारों से परिचित कराना है। प्रतियोगिता के दौर में बाजार सामानों से पट गया है कई बार लूभावने विज्ञापनों के झांसे में आकर उपभोक्ता खराब सामान ले लेते है जिनमें वह गुणवत्ता नही होती जो विज्ञापन में दिखाया गया है, सर्विस सही नहीं मिलती कई बार ऑनलाईन खरीदने पर समय पर डिलीवरी नहीं मिलती, सामान खराब होता है इन सबके बचाव के लिये उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम है जिसकी जानकारी देने से ग्राहक अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते है।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बताया उपभोक्ता का अधिकार है वे किसी भी सामान या सेवाओं के झूठे विज्ञापन से अपने को सुरक्षित रखे चाहे खाने में मिलावटी रंग हो, कैसे बनाया गया है सामान का मोलभाव कर सकते है समान अगर खराब या गुणवत्ता में कम है तो उसकी षिकायत भी कर सकते है इसके लिये उपभोक्ता फोरम भी बनाया गया है।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने वाणिज्य विभाग को बधाई दी व कहा उपभोक्ता को अपने अधिकारों की जानकारी नहीं होती इसका कारण कई बार वे झूठे प्रलोभनो की शिकार होते है जानकारी न होने के कारण शिकायत नहीं कर पाते।
एल. अनन्या व पल्लवी ठाकुर बीकॉम अंतिम, मोहम्मद नवाज बीकॉम द्वितीय, अंश उइके बीकॉम प्रथम ने प्रश्नमंच का आयोजन किया व उपभोक्ता के अधिकारों व कानून से संबंधित प्रश्न पूछे।
कोलॉज व पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उपभोक्ता के अधिकारों व उपभोक्ता फोरम को प्रदर्शित करने वाले चित्र बनाये।
विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है-क्विज प्रतियोगिता में प्रथम- आयुषी, बीकॉम द्वितीय वर्ष। द्वितीय- कवलजीत बीकॉम द्वितीय वर्ष, लिखिता बीकॉम प्रथम वर्ष । तृतीय- नंदनीकर, बीकॉम प्रथम वर्ष। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम - आयुषी बीकॉम प्रथम वर्ष। द्वितीय- लिखिता बीकॉम प्रथम वर्ष । तृतीय- लाक्क्षी हेद्यू बीकॉम द्वितीय वर्ष। कार्यक्रम का संचालन नेहा रॉय ने किया।
जी. समर्पण, बी.कॉम तृतीय वर्ष ने राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किये। पल्लवी वर्मा, एल. अनन्या, पायल वर्मा बीकॉम द्वितीय वर्ष, नवाज़ खान, बीकॉम द्वितीय वर्ष अंश उइके प्रन्श्नोतरी प्रतियोगिता में विशेष योगदान रहा। वाणिज्य विभाग के स.प्रा. दीपाली किंगरानी, स.प्रा. फिजा परवीन, स.प्रा. अमरजीत का योगदान रहा।