Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन ने मनाया युवा महोत्सव

  भिलाई। असल बात न्यूज़।।   जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज के  आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के तत्वावधान  में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर...

Also Read

 भिलाई।

असल बात न्यूज़।।  

जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज के  आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के तत्वावधान  में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर महाविद्यालय के  विद्यार्थियों ने  अपनी प्रतिभाओं का अद्भुत प्रदर्शन किया।  कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से हुआ।

कार्यक्रम की प्रथम कड़ी  की प्रस्तुति में डी. एल. एड.छात्रों के द्वारा माता-पिता के महत्व को प्रदर्शित करने वाला  ये तो सच है कि भगवान है गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ी  राउत नाचा, सुआ नृत्य, असमी , भाँगड़ा, गुजरती, राजस्थानी,दक्षिण भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन किया और सभी का मन मोह लिया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर व्ही.सुजाता,विभाग अध्यक्ष श्रीमती मधुमिता सरकार तथा समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित थे।  

 इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने अपने अध्यक्षयीय उद्बोधन में कहा कि हमारे संविधान में समानता के अधिकार का उल्लेख यह इंगित करता है कि हम किसी भी संस्थान या समाज में वहां के लोगों से समानता पर आधारित कार्य करें सबको समान अवसर प्रदान करके ही आपसी मत भेदों को समाप्त किया जा सकता है तथा एक शक्तिशाली समाज का निर्माण संभव हो सकता है l कार्यक्रम की प्रभारी सहायक प्राध्यापक श्रीमती अमिता जैन ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया महाविद्यालय की विभाग अध्यक्ष श्रीमती मधुमिता सरकार ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप सभी इसी तरह आगे के कार्यक्रमों में अपनी  भागीदारी सुनिश्चित करें तथा परीक्षाओं में भी अच्छी सफलता प्राप्त करें कार्यक्रम की सफलता पर महाविद्यालय के सीईओ डॉक्टर दीपक शर्मा ने संपूर्ण महाविद्यालय परिवार को बधाई प्रेषित की l 

 महाविद्यालय की विभाग अध्यक्ष श्रीमती मधुमिता सरकार ने आभार प्रदर्शित किया।