कोंडागांव। असल बात न्यूज़।। यहां विधायक सुश्री लता उसेंडी से विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और युवाओं ने मुलाकात की तथा अपनी ...
कोंडागांव।
असल बात न्यूज़।।
यहां विधायक सुश्री लता उसेंडी से विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और युवाओं ने मुलाकात की तथा अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी देकर उसके निराकरण का आग्रह किया। छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति मिलने में देरी, छात्रावास में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के बारे में भी जानकारी दी तथा कोंडागांव की विधायक निर्वाचित होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी। विधायक सुश्री उसेंडी ने इस बारे में विभागीय अधिकारियों से बातचीत कर समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने को कहा है।