Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, March 15

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

Automatic Slideshow


शाहिद कपूर ने खरीदी लग्जरियस कार, देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी …

  बॉलीवुड एक्टर में से एक Shahid Kapoor अपनी लग्जरियस लाइफ को लेकर हमेशा ही लाइमलाइट में रहते हैं, फिर बात चाहे उनके आलीशान घर की हो या फिर ...

Also Read

 बॉलीवुड एक्टर में से एक Shahid Kapoor अपनी लग्जरियस लाइफ को लेकर हमेशा ही लाइमलाइट में रहते हैं, फिर बात चाहे उनके आलीशान घर की हो या फिर उनकी गाड़ियों की. उन्हें हमेशा ही कुछ नया करने का काफी शौक है. Shahid Kapoor ने इस बार भी कुछ ऐसा ही किया है और उन्होंने एक बीएमडब्ल्यू कर खरीदी है जिसकी कीमत आसमान को छूने वाली है.सोशल मीडिया में आई फोटो में कार के साथ वह भी दिख रहे जिस पर लोग बधाई दे रहे हैं. Shahid Kapoor की ब्रांड न्यू लग्जरी मर्सिडीज Maybach इसकी कीमत करोड़ों में हैं. बता दें कि एक्टर ने साल 2022 में मर्सिडीज Maybach S580 खरीदी थी, जिसकी कीमत 2.8 करोड़ के आसपास थी. अब एक और मर्सिडीज एड हो गई है. इस लग्जरी कार के ऑफिशियल पेज मेबैक इंडिया ने हाल ही इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. इसके बाद से ही लोगों ने कपल को बधाई देना शुरू कर दिया है. फोटो में आप देख सकते हैं कि Shahid Kapoor के साथ उनकी पत्नी मीरा भी है. बता दें कि Shahid Kapoor को इस तरह की लग्जरी गाड़ियों का बेहद शौक है. बाइक और लग्जरी के लिए कार उन्होंने अपने घर में एक बड़ा सा गैरेज बना रखा है, जहां पर वह आए दिन गाड़ियों के नंबर में बढ़ोतरी करते रहते हैं. इस बीच सोशल मीडिया में आई उनकी यह लग्ज़री कर काफी फेमस हो रही है.



14545 काल करो घर बैठे मात्र ₹50 में प्रमाण पत्र पाओ, पेट्रो...

बगिया में बच्चों संग मुख्यमंत्री ने मनाई रंगों की होली

विधायक गजेन्द्र यादव संग नगाड़े की थाप पर थिरके शहरवासी, विध...

हुड़दंग से दूर उल्लासपूर्ण वातावरण में होली की रही धूम, शांत...

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अपनी परंपरा पर कायम कवर्धा में...

स्वरूपानंद महाविद्यलय में विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर वाण...

Live,आज बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है सांसद विजय बघेल का जन...

सीएम साय, डिप्टी सीएम, पूर्व सीएम समेत अन्य नेताओं ने दी हो...

भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल आज ईडी दफ्तर में होंगे पेश, छ...

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ स्थित निवास कार्यालय में हो...