गरियाबंद. विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आज गरियाबंद जिले के विकासखण्ड फिंगेश्वर के ग्राम सेम्हरतरा एवं पतोरा मे महासमुंद लोकसभा क्षेत्...
गरियाबंद. विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आज गरियाबंद जिले के विकासखण्ड फिंगेश्वर के ग्राम सेम्हरतरा एवं पतोरा मे महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू के मुख्य आतिथ्य एवं राजिम विधायक श्री रोहित साहू की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय योजनाओं का विस्तृत समीक्षा किया। उन्होंने कृषकों को कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लिए बनाए गये योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक उठाये। इस दौरान कृषि विभाग के माध्यम से कृषकों से सहमति प्राप्त कर ग्राम सेम्हरतरा के कृषक श्री धिरेन्द्र साहू के 2 एकड़ में लगाए गए चना फसल, श्री मंशाराम साहू के 1 एकड़ मे चना फसल तथा श्री दिनेश साहू के 1.25 एकड़ चना फसल मे ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। ड्रोन की उपयोगिता देखकर सभी किसान व ग्रामीण उत्साहित हुए। कृषि अधिकारियों ने बताया कि नेशनल फर्टिलाईजर लिमिटेड के सौजन्य से राज्य शासन द्वारा जिले मे एक ड्रोन आबंटित किया गया है, जिसे जिले के प्रत्येक विकासखंडो मे प्रदर्शन किया जा रहा है। ड्रोन से नैनो यूरिया, नैनो डी.ए.पी., सुक्ष्म पोषक तत्व, कीटनाशक आदि का छिड़काव पारंपरिक विधियों की तुलना में अधिक सुरक्षित है। यह हवा में प्रदूषण को कम करता है साथ ही मृदा एवं पर्यावरण के लिये सुरक्षित है। ड्रोन से रसायनों का छिड़काव सामान रूप से होता है, इससे फसलों को उर्वरक व दवाई की समान मात्रा मिलती है। इससे फसलों की वृद्धि और पैदावार में सुधार होने के साथ-साथ समय की बचत होती है तथा लागत कम लगती है।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजिम विधायक श्री रोहित साहू द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ लेने तथा दूसरे व्यक्तियों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री चंद्रशेखर साहू, सेम्हरतरा के सरपंच श्री सुन्दर लाल साहू, जनप्रतिनिधिगण, कृषकगण एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों में कृषि विभाग द्वारा कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नवीन पंजीयन एवं त्रुटि सुधार तथा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जा रहा है। कृषकों से अपील की गई है कि वंचित कृषक इन कार्यक्रमों मे उपस्थित होकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व किसान क्रेडिट कार्ड योजना मे पंजीयन कराकर अधिक से अधिक लाभ उठाए। इस हेतु आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका तथा बैंक खाता विवरण के साथ संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।