दुर्ग, भिलाई. असल बात न्यूज़. चाकू, तलवार रखने और सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वाले संदिग्धों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिले के वर...
दुर्ग, भिलाई.
असल बात न्यूज़.
चाकू, तलवार रखने और सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वाले संदिग्धों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग ने जिले के राजपत्रित अधिकारियों, एसीसीयू की टीमों की आज जिसमें उन्होंने चाकूबाजी एवं हिंसात्मक घटनाओं की रोकथाम हेतु कड़े कदम उठाने और सार्वजनिक स्थल पर घूमने वाले संदिग्धों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.चाकूबाजी की घटनाओं की रोकथाम हेतु दुकानदारों से भी किसी भी नाबालिग को उसके उद्देश्य को समझे बिना चाकू अथवा कोई भी धारदार हथियार नहीं बेचने की अपील की गई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग श्री गर्ग के द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम, भिलाई में आज जिले के राजपत्रित अधिकारियों, एसीसीयू की टीमों की ली गई बैठक मुख्य रूप से चाकूबाजी एवं हिंसात्मक घटनाओं की रोकथाम पर केंद्रित थी. उन्होंने बैठक में ऐसी हिंसक घटनाओं के खिलाफ तत्काल कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए है.
वरि. पुलिस अधीक्षक व्दारा सार्वजनिक स्थलों पर धारदार हथियार लेकर घूमने वालों, संदिग्धों पर निगाह रखकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया. पूर्व में चाकूबाजी की घटनाओ में लिप्त पाये गये बदमाशों पर भी विशेष रूप से नजर रखने एवं इस संबंध में अपने-अपने सूचना तंत्र को मजबूत किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा दुकानदारों से अपील की गयी कि किसी भी नाबालिग को किसी भी प्रकार के चाकू या धारदार औजार बेचने के पूर्व उसके उद्देश्य के संबंध में पूर्ण रूप से तस्दीक करें एवं विश्वास होने पर ही सामग्री का विक्रय करें।
बैठक में श्री अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग, श्री अनुराग झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, आशीष बंछोर, नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी, एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, एसीसीयू से निरीक्षक संतोष मिश्रा, श्रीमती मोनिका पाण्डेय, निरीक्षक प्रभारी जिला विशेष शाखा, थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश शर्मा, निरीक्षक उमेन्द्र टण्डन, थाना प्रभारी खुर्सीपार के अतिरिक्त एसीसीयू के बीट प्रभारी उपस्थित थे ।