कुंण्डा -कबीरधाम कबीरधाम जिले के थाना कुंण्डा पुलिस टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ। कि अवैध धन अर्जित करने के नीयत से आरोपी श...
कुंण्डा -कबीरधाम
कबीरधाम जिले के थाना कुंण्डा पुलिस टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ। कि अवैध धन अर्जित करने के नीयत से आरोपी शोभित पिता रामनाथ चंद्राकर उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम खैरझिटी थाना कुंण्डा द्वारा अपने मकान के पास अपने कब्जे में अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना के तस्वीर हेतु तत्काल थाना प्रभारी द्वारा मौके पर पुलिस टीम रवाना कर आरोपी शोभित पिता रामनाथ चंद्राकर उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम खैरझिटी थाना कुंण्डा को रंगे हाथों अवैध शराब बिक्री करते हुए गवाहों के समक्ष गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से कुल- 5940 मिलीलीटर शराब कीमती 2640/ रुपये को गवाहों के समक्ष पुलिस टीम के द्वारा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना कुंण्डा में अपराध क्रमांक- 3/2024 धारा 34,(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना कुंण्डा पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।