कवर्धा,कबीरधाम थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम में आज दिनांक-10.01.2024 को अवैध शराब, जुआ, सट्टा के कार्यवाही हेतु थाने से पुलिस टीम रवाना क...
कवर्धा,कबीरधाम
थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम में आज दिनांक-10.01.2024 को अवैध शराब, जुआ, सट्टा के कार्यवाही हेतु थाने से पुलिस टीम रवाना किया गया था। दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि, अवैध देशी शराब बिकी हेतु परिवहन कर रहे आरोपी पुनित निषाद पिता न्यायिक निषाद उम्र 38 साल साकिन वार्ड के 15 शीतला मंदिर के पास कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम का तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 12 पौवा देशी प्लेन शराब एवं नगदी रकम 160/रूपये जुमला किमती 1120/रू. मिला। जिसे मौके पर गवाहों के समक्ष जप्ती कार्यवाही कर आरोपी पुनित निषाद के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 23/2024 धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट पंजीबद्ध विवचना में लिया गया