कोतवाली, कबीरधाम कबीरधाम जिला के थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम को दिनांक-19.01.2024 को जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर थाना प्...
कोतवाली, कबीरधाम
कबीरधाम जिला के थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम को दिनांक-19.01.2024 को जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र में अपराधी गतिविधि पर सतत निगाह रखते हुए, अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने थाना क्षेत्र में रवाना किया गया था। इसी दौरान पुलिस टीम को दो अलग-अलग विश्वसनीय मुखबिरो से सूचना प्राप्त हुआ। कि एक व्यक्ति ठाकुरपारा सार्वजनिक मंच के पास तथा एक व्यक्ति काली मंदिर गार्डन के पास अवैध धन अर्जित करने के नियत से रूपये पैसे पर दाव लगाकर हार जीत का सट्टा पट्टी लिख कर क्षेत्र के माहौल को खराब कर रहे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी (1)भोलाराम पिता भारत राम जांगड़े उम्र 45 वर्ष साकिन ठाकुर पर कवर्धा थाना सिटी कोतवाली को गवाहों के समक्ष रंगे हाथों सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 01 नग सट्टा पट्टी,01 नग डॉट पेन, एवं नगदी रकम 1070/ रुपये को जप्त कर धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया।
(2) काली मंदिर गार्डन के पास आरोपी कृपा साहू पिता रूप राम साहू उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 02 कैलाश नगर कवर्धा थाना सिटी कोतवाली कबीरधाम को अवैध धन अर्जित करने के नियत से अंकगणित के आधार पर रूपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पुलिस टीम के द्वारा धरदबोचा गया। आरोपी के कब्जे से 01नग सट्टा पट्टी,01नग डॉट पेन व नगदी रकम 910/ रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया