Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


के्रडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर ठगी करने वाले खाता धारक सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

लोहारा, कबीरधाम  गिरफ्तार आरोपीयो के पास से मोबाईल, व अलग अलग बैंक के पास बुक का छायाप्रति व एटीएम कार्ड व जमा पर्ची दस्तावेज बरामद किया ग...

Also Read

लोहारा, कबीरधाम 



गिरफ्तार आरोपीयो के पास से मोबाईल, व अलग अलग बैंक के पास बुक का छायाप्रति व एटीएम कार्ड व जमा पर्ची दस्तावेज बरामद किया गया 

03 गिरफ्तार आरोपीयो को भेजा जेल ,मुख्य आरोपीयो का पता तलाश जारी ।

              पुलिस अधीक्षक डॉ. श्री अभिषेक पल्लव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश राठौर ,उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी विकास कुमार बघेल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी घनश्याम राम साहू पिता पुसउराम साहू उम्र 50 साल साकिन गगरिया खम्हरिया थाना स0/लोहारा तहसील स0/लोहारा जिला कबीरधाम (छ.ग.) के द्वारा  दिनांक 16/11/2023 को आवेदन पत्र पेश करने पर जिसमे क्रेडिट कार्ड्र बंद कराने के नाम से ओटीपी देकर 4,00,000 रूपये का ठगी किया व पैसा चले जाने से प्रार्थी द्वारा पुन: पैसा वापस करने की बात करने से 1,00,000 रूपये मेरे फोन पे मे डालो बोले और तुम्हारा पुरा पैसा वापस कर दुंगा बोलने पर प्रार्थी द्वारा 1,00,000 रूपये खाता क्रमांक 50100644142896 मे यूपीआई के माध्यम से रकम जमा किया था उसके बाद भी पैसा वापस नही आने पर अपने आपको ठगी महसुश करने से थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि रिपोर्ट पर थाना स0 लोहारा अपराध क्रमांक 275/2023 धारा 420 भादवि0 कायम कर विवेचना मे  लिया गया । अपराध कायमी पश्चात वरिष्ट अधिकारीयो का अवगत कराते हुये साईबर सेल के माध्यम से एवं खाता धारक का पता तलाश करते हुये थाना स0 लोहारा पुलिस टीम द्वारा आरोपी खाता धारक सुजीत कुमार चौधरी जबलपुर निवासी एवं उनके दो अन्य साथी राजा ऊर्फ गुलाम हसनैन व गौरव मरावी को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया पूछताछ मे आरोपीगण द्वारा अपने एवं अपने परिचित के नाम पर अलग अलग बैंक मे खाता खोलवाकर अनयंत्र व्यक्ति को खाता एवं एटीएम कार्ड को देकर एवज मे रकम प्राप्त कर ठगी करना पाया गया है प्रकरण के अन्य मुख्य आरोपी अबतक फरार है साथ ही अनयंत्र स्थान के खाता धारक का पृथक से टीम रवाना कर तलाश की जाती है उक्त सभी आरोपी 01. सुजीत चौधरी पिता स्व0 जमुना प्रसाद उम्र 32 साल निवासी नई बस्ती सुभाष नगर बगियाटोला रांझी थाना रांझी जबलपुर म0प्र0 , 02. राजा ऊर्फ गुलाम हसनैन पिता मोह0 फारूख उम्र 34 साल निवासी मक्का नगर मक्का मस्जिद के पास संजय गांधी वार्ड आधारताल थाना हनुमानताल जबलपुर म0प्र0 , 03. गौरव मरावी पिता हिरालाल मरावी उम्र 28 साल निवासी कांचघर पुलिस लाईन दुर्गा मंदिर ठाकुर आटा चक्की पास थाना घामापुर जबलपुर म0प्र0 को आज दिनांक 15/01/24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल निरूद्ध की जाती है उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विकास बघेल , सउनि0 संदीप चौबे , सउनि0 आशीष सिंह , सउनि0 सुनील कुमार यादव , प्र0आर0 फलेन्द्र देशमुख , प्र0आर0 लक्ष्मीनारायण अनंत , आरक्षक किर्तीलाल वर्मा , शंकर निषाद , रविशंकर जायसवाल , उत्तम पटेल , माखन पटेल , म0आर0 मीरा तिवारी का विशेष योगदान रहा है