पंडरिया आरोपियो से पुलिस ने चोरी के समाग्री व गैस कटर सहित चोरी में उपयोग किये गये दो वाहन को किया गया जप्त आरोपिय...
पंडरिया
आरोपियो से पुलिस ने चोरी के समाग्री व गैस कटर सहित चोरी में उपयोग किये गये दो वाहन को किया गया जप्त
आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल
थाना पंडरिया के अपराध क्र.198/23 धारा 379,34 के प्रकरण में आरोपियो की गयी गिरफ़्तारी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री डाँ. अभिषेक पल्लव के दिशा-निर्देश, अति0पु0अधी0 श्री हरीश राठौर व पुलिस अनुविभागीय पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अपराध में अंकुश लगाने प्रभावी रूप से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने थान प्रभारी द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार सूचना एकत्र की जा रही है, कि मामला थाना पंडरिया क्षेत्रा अंतर्गत ग्राम रमतला पेंड्री मार्ग का है कि दिनांक 05-07-2023 को प्रार्थी लोचन चंद्राकर पिता गिरधारी चंद्राकर उम्र रिपोर्ट 32 साल ग्राम रमतला थाना पंडरिय जिला कबीरधाम छ0ग0 द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05-07-2023 के दरम्यानी रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा इसके खेत में लगे गुड फैक्ट्री के गन्ना क्रेशर मशीन का आधा हिस्सा व धरम कांटा को काट कर चोरी करने ले गया है, जिसकी कीमती लगभग 03 लाख रूपये है, को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 198/23 धारा 379 कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया, जिस पर थाना प्रभारी पण्डरिया को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया. आरोपियों की पतासाजी किया जा रहा था पतासाजी के दौरान 01. सौम्य पाटेल पिता जनकराम पाटले उम्र 21 साल साकिन गोड खाम्ही, 02.आदित्यनारायण ऊर्फ विक्की खांडे पिता विनय खांडे उम्र 20 साल साकिन बेडापार गोड खाम्ही ,03.अजीत कुमार बघेल पता महेत्तरा बघेल उम्र 30 साल साकिन बंधुवापारा सरकंडा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर , 04.पप्पू दास मानिकपुरी पिता गरमन दास मानिकपुरी उम्र 35 साल साकिन बिरकोना थाना कोनी जिला बिलासपुर, 05. राहूल गिरी पिता सुरेश गिरी उम्र 20 साल साकिन विद्युत नगर तिफरा बिलासपुर एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को तलब कर पूछताछ किया गया जो उक्त घटना दिनांक को घटना स्थल पर चोरी करना कबूल किये है जिसका मेमोरंडम कथन लेकर उक्त आरोपियो के निशानदेही पर चोरी की सामान 10 क्विंटल लोहा एवं चोरी में प्रयुक्त 02 पिकअप वाहन एवं गैस सिलेंडर, गैस कटर को आरोपियो से जप्त किया गया एवं आरोपियो के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से आज दिनांक 11.01.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्र.उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अमृता पैंकरा,प्रधान आरक्षक विजय पटेल, राजेश्वर कोसरिया आर. ईश्वर चंद्रवंशी, पुरूषोत्तम वर्मा,हुकुम माथुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा