Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अंतर जिला वाहन चोर गिरोह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा, आरोपियों के कब्जे से 07 नग मोटर सायकल, जुमला कीमती तकरीबन 4.30 लाख की मषरूका बरामद, 1 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना भिलाई नगर, जामुल, मोहन नगर, चौकी स्मृतिनगर की संयुक्त कार्यवाही

दुर्ग जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रामगोपाल गर्...

Also Read

दुर्ग



जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) श्री अभिषेक झा (रापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) डॉ.अनुराग झा (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) श्री विष्व दीपक त्रिपाठी, नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) श्री आषीष बंछोर (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) श्री मणीषंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक नरेष पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक मनोज प्रजापति थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक केषव कोषले, थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विजय यादव एवं चौकी प्रभारी स्मृति नगर उप निरीक्षक नवीन सिंह के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।


टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान विषेष सूत्रों से पता चला कि भिलाई नगर रेल्वे स्टेषन महाराणा प्रताप भवन के पीछे निवासी भगवान दास उर्फ खरगोष चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक की तलाष में लगा है कि सूचना पर टीम द्वारा भगवान दास को रेल्वे स्टेषन भिलाई नगर के पास में घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु सतत् एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर सेक्टर 09 हास्पिटल स्टैण्ड, सेक्टर 07 मार्केट, कुरूद साप्ताहिक बाजार जामुल, धमधा नाका शराब भट्टी के पास मोहन एवं स्मृति नगर दीन दयाल कालोनी से अलग अलग समय में 07 नग मोटर सायकल चोरी करना, जिसे अलग-अलग जगहों पर छीपाकर रखना बताया। जिससे आरोपी के निषान देही पर 07 नग मोटर सायकल विभिन्न कंपनियों का जुमला कीमती 4.30 लाख रूपये बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।


उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि पूर्ण बहादुर, प्र.आर. चन्द्रषेखर बंजीर, आरक्षक अनूप शर्मा, जुगनू सिंह, उपेन्द्र यादव, संतोष गुप्ता, पन्ने लाल, शहबाज खान थाना भिलाई नगर से प्र.आर.यषवंत ठाकुर की उल्लेखनीय भूमिका रही। 


गिरफ्तार आरोपी 

01. भगवान दास उर्फ खरगोष पिता सादराम जोषी उम्र 32 साल निवासी भिलाई नगर रेल्वे स्टेषन महाराणा प्रताप भवन के पीछे भिलाई।