कवर्धा कवर्धा, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का सहसपुर लोहारा, सिल्हाटी और बिरोड़ा के प्रथम आगमन पर क्षेत्र के ग्रामीण, किसान, महिला और युवा...
कवर्धा
कवर्धा, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का सहसपुर लोहारा, सिल्हाटी और बिरोड़ा के प्रथम आगमन पर क्षेत्र के ग्रामीण, किसान, महिला और युवाओं ने ऐतिहासिक स्वागत किया। लोक पारंपारिक वाद यंत्रों, नृत्य और डीजे की धुन पर आतिशबाजी के साथ उपमुख्यमंत्री का स्वागत हुआ। सहसपुर लोहारावासियों ने उपमुख्यमंत्री के प्रथम आगमन पर उन्हें लड्डूओं से तौलकर उनके उपमुख्यमंत्री बनने की बधाई भी दी। साथ ही पुष्पवर्षा और गज माला से स्वागत भी किया गया।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने स्वागत से अभिभूत होकर क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप लोग के आशीर्वाद से प्रदेश में नई सरकार बनी है। इस सरकार में मुझे मुख्यमंत्री श्री विषणुदेव साय जी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी भी दी है। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यह लोकतंत्र की खुबशुरती है कि आज मैं आप लोगों का आशीर्वाद और सहयोग से यहां तक पहुंच पाया हूं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार में मुझे भले ही उपमुख्यमंत्री, गृहमंत्री जैसे बड़े विभाग का दायित्व और जिम्मेदारी मिली है। लेकिन मैं इस जिले के लिए एक बेटा, भाई और संगी-साथी बनकर ही आप लोगों के बीच में रहूंगा और पूरे प्रदेश सहित कबीरधाम जिले के समग्र विकास के लिए काम करता रहूंगा। उन्होंने कहा है कि मुझे आप लोग समय-समय पर क्षेत्र विकास के लिए मार्गदर्शन भी देते रहेंगे, उन मार्गदर्शनों को आप लोग के आशीर्वाद से जिले के विकास को नई उचांईयां प्रदान करता रहूंगा। उन्होंने सहपुर लोहारावासियों की मांग पर माताजी के मंदिर के समीप अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख और शिशु मंदिर के लिए 05 लाख रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र के सड़क निर्माण के मांगो पर भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिले के समग्र विकास के साथ पुल-पुलिया निर्माण के लिए आगामी बजट में शामिल करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। अधोसंरचना और सड़क, पुल-पुलिया निर्माण के लिए मेरा प्रयास जारी रहेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे