Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कुर्मी समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, पाटन राज के 10 क्षेत्र के प्रतिभाओं को प्रतिवर्ष 11000 देने की घोषणा की

 दुर्ग छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज का 78वां वार्षिक राज अधिवेशन रानीतराई की पावन धरा में सम्पन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी के ...

Also Read

 दुर्ग


छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज का 78वां वार्षिक राज अधिवेशन रानीतराई की पावन धरा में सम्पन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र वर्मा जी विशिष्ट अतिथि, श्री निर्मल जैन जी सरपंच रानीतराई विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होकर सामाजिक महायज्ञ राज अधिवेशन का सहभागी बनें। राज अधिवेशन में केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा जी, पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष श्री सीताराम वर्मा जी, श्री मन्नूलाल परगनिहा जी, जवाहर वर्मा जी, श्री मेहतर वर्मा जी, श्री ललित बिजौरा जी, कार्यकारी राजप्रधान श्री ओम प्रकाश वर्मा जी, युवा अध्यक्ष श्री युगल किशोर आडिल जी सहित

केंद्रीय पदाधिकारी, राज प्रधानगण, गणमान्य अतिथिगण सहित पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


विशिष्ट अतिथि श्री जितेंद्र वर्मा ने उपस्थित समाज गंगा को संबोधित करते हुए कहा मुखिया मुख सो चाहिए, खान पान को एक। पालै पौसे सकल अंग, तुलसी सहित विवेक। समाज को आगे बढ़ाने के लिए समाज के मुखिया को सबको साथ लेकर चलना है। समाज को आगे ले जाने के लिए आने वाले पीढ़ी को शिक्षित करने के साथ-साथ संस्कारित भी करना चाहिए। समाज के प्रतिभाओं का सम्मान प्रतिभाओं के साथ-साथ सामज जनो को भी प्रेरित करता है।


जितेंद्र वर्मा ने समाज के प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पत्रकारिता, कृषि कार्य, व्यापारिक क्षेत्र, कला के क्षेत्र, शिक्षादान, स्वच्छता के क्षेत्र, डिजिटल प्लेटफार्म, खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और दसवीं एवं बारहवीं में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वालो को स्व. श्रीमती नीता महेंद्र वर्मा की स्मृति में श्रीमति कुमारी भुवन लाल वर्मा झाड़ मोखली, श्रीमती कांता हेमलाल वर्मा बेलौदी भईया भाभी के द्वारा 1100-1100 रुपये प्रत्येक वर्ष राज अधिवेशन के माध्यम से देने की घोषणा की। जितेंद्र वर्मा ने कुल 11000 रुपये की राशि कार्यकारी राजप्रधान ओम प्रकाश वर्मा को प्रदान की।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से माधव वर्मा, केशव बंछोर, प्रवीण मढ़रिया, समीर बंछोर, रानी बंछोर, केवल देवांगन, आशीष बंछोर, रूपेश आडिल, मनोज वर्मा, विपिन बंछोर, हिमांशु वर्मा सहित समाज गंगा प्रमुख रूप से उपस्थित थे