Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अपराधिक गतिविधियों पर बोडला पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही, 1.00 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित 01 व्यक्ति गिरफ्तार, मादक पदार्थ एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल होन्डा LIVO रेड ब्लू कलर किमती 70000/ रू किया गया जप्त

 कवर्धा              पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्ल्व के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर, श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड...

Also Read

 कवर्धा


             पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्ल्व के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर, श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला संजय कुमार तिवारी के दिशा निर्देश में थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी बोड्ला के नेतत्व में वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में अवैध शराब, गांजा तस्करो एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में मुखबीर तंत्र को मजबूत करने लगातार क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबीरों से आवश्यक चर्चांए की जा रही है। जिस पर विश्वसनीय मुखबीर से दिनांक 20.01.2024 को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल होन्डा LIVO रेड ब्लू कलर का बिना नम्बर से बोरिया बैजलपुर की ओर से अपने पास अवैध मादक पदार्थ गांजा रख कर बोडला की ओर जा रहा है उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सूचना को जिले के वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर हमराह स्टाप के साथ तरेगांव जंगल रोड तालाब के पास बोडला के पास उक्त संदिग्ध मोटर सायकल होन्डा LIVO रेड ब्लू कलर का बिना नम्बर के चालक को रूकवाकर कानूनी प्रकियाओं का पालन करते हुये तलाशी ली गई तलाशी पर मोटर सायकल के डिक्की में पिट्ठू के बैंग के अदर रखे 1.00 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 20,000 रूपये एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल होन्डा LIVO रेड ब्लू कलर का बिना नम्बर कीमती 70,000 रूपये जुमला 90,000 रूपये को विधिवत जपत किया गया। आरोपी अजय मरकाम पिता सीताराम मरकाम उम्र- 36 वर्ष साकिन बोरिया चौकी बैजलपुर थाना बोडला जिला कबीरधाम (छ.ग.) का कृत्य धारा 20(ख्) एनडीपीएस का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक व्यासनारायण चुरेन्द्र, उपनिरीक्षक सुरेश कश्यप, सउनि गोविंद चन्द्रवंशी, प्रधान 453,422, आरक्षक 650,202,758,142 ,383 का सराहनीय योगदान रहा