Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ स्तरीय अग्र अलंकरण के 18 विजेताओं की हुई घोषणा, 14 जनवरी को राजनांदगांव में डॉ रमन सिंह के हाथों होंगे सम्मानित, अपना घर आश्रम के निर्माण के लिए श्री गोपाल अग्रवाल को अग्रदानी, स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले डॉ.विवेक चौधरी को अग्र धनवंतरी

रायपुर सामाजिक कार्यों के लिये गोपाल सुल्तानिया को अग्र भूषण  6 वर्षीय त्विशा गोयल, इंटरनेशनल कराटे में गोल्ड मेडल प्राप्त कर अग्र श्रेष्ठ  ...

Also Read

रायपुर




सामाजिक कार्यों के लिये गोपाल सुल्तानिया को अग्र भूषण

 6 वर्षीय त्विशा गोयल, इंटरनेशनल कराटे में गोल्ड मेडल प्राप्त कर अग्र श्रेष्ठ  की उपाधि से होंगे सम्मानित

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले विभिन्न 18 क्षेत्रों में विशिष्ट योग्यता प्राप्त करने वाले 18 प्रतिभाओं को आगामी 14 जनवरी 2024 रविवार को अग्रवाल सभा , राजनांदगांव के आतिथ्य में आयोजित समारोह मे मुख्य अतिथि डा. रमन सिंह , छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष, समारोह अध्यक्ष प्रदीप मित्तल , राष्ट्रीय चेयरमेन अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, एवं गणमान्य अतिथियों के हाथो *अग्र शिरोमणि, अग्र विभूति, अग्र विभूषण* जैसी उपाधियों 11000/ नगद , प्रतीक चिन्ह एवम प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा ।


छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के सोलहवें प्रांतीय अधिवेशन एवं अष्टम अग्र अलंकरण समारोह के प्रचार प्रसार प्रभारी अशोक लोहिया, संयोजकगण डा. अनिता अग्रवाल, पंकज अग्रवाल एवम डा. निर्मल अग्रवाल  द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन प्रतिभाओं के चयन के लिए पिछले दो माह से पूरे छत्तीसगढ़ से आवेदन मांगे गए थे, सैकड़ो आवेदनों में से जूरी ने इन नाम को चयनित किया है, प्रमुख संरक्षक सियाराम अग्रवाल, जयदेव सिंघल, महेंद्र सेक्सरिया, अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल, प्रांतीय चेयरमैन डा. अशोक अग्रवाल, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष द्वय राजेंद्र अग्रवाल "राजू" एवं अशोक मोदी कोरबा, प्रांतीय महामंत्री मनोज अग्रवाल

ने बताया कि  18 उपाधियां,18 विशिष्ट क्षेत्र 18  विजेताओं के नाम इस प्रकार है । 


(1) स्वर्गीय श्रीमती अंगूरीदेवी श्री मूलचंद अग्रवाल स्मृति अग्रदीप पुरस्कार:

उच्च शिक्षा या समकक्ष के क्षेत्र में  *डॉ स्वाति अग्रवाल पत्नी श्री वीरेश अग्रवाल बिलासपुर* को पोस्ट डॉक्टरेट में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर दिया जा रहा है।


 *(2) स्वर्गीय श्रीमती चंदा देवी हनुमान प्रसाद अग्रवाल स्मृति अग्र गौरव पुरस्कार:* IAS/IPS/IFS/ IES के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दिया जाने वाला यह पुरस्कार 

संकल्प अग्रवाल  सुपुत्र श्री गोपाल प्रसाद अग्रवाल, छूरी कोरबा  को UPSC मे उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर दिया जाएगा  


(3)स्वर्गीय श्रीमती रामबाई जमुना दास अग्रवाल स्मृति अग्र भूषण पुरस्कार:

गोपाल प्रसाद सुल्तानिया सुपुत्र स्व. विश्वनाथ सुल्तानिया रायपुर को सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित करने पर दिया जाएगा,



*(4)स्वर्गीय श्री राम स्वरूप अग्रवाल स्मृति अग्र दानी पुरस्कार:* 

*श्री गोपाल अग्रवाल सुपुत्र स्व श्री निरंजनलाल अग्रवाल , रायपुर को* शकुंतला देवी गोपाल प्रसाद फाउंडेशन द्वारा ग्राम गोढी रायपुर में करोड़ों रुपए लगाकर *अपना घर आश्रम* के निर्माण एवं उसके संचालन के लिए दिया जा रहा है। 

*(5) स्वर्गीय श्रीमती सीता देवी किशन लाल मोदी स्मृति अग्र परिवार पुरस्कार:* 

सर्वश्रेष्ठ संयुक्त परिवार सांझा चूल्हा होने पर दिया जाने वाला यह पुरस्कार *श्री चंद्रमोहन रूंगटा सुपुत्र स्व श्री हरीश चंद्र रूंगटा दुर्ग को* उनके संयुक्त परिवार में 28 सदस्यों का एक ही सांझा चूल्हा होने पर दिया जा रहा है, 


*(6)  स्वर्गीय श्रीमती रामदेई शीश राम अग्रवाल स्मृति अग्र शिरोमणि पुरुस्कार:* 

समाज सेवा के क्षेत्र में जीवन पर्यंत सेवाओं के लिए *श्री मूलचंद जी अग्रवाल  सुपुत्र स्व श्री जमुनादास जी अग्रवाल बिल्हा को* ,


*(7) स्वर्गीय श्रीमती कमला बाई मूलचंद अग्रवाल स्मृति अग्रश्री पुरुस्कार :* 

*सारिका मित्तल सुपुत्री अशोक कुमार मित्तल रायगढ़ को सीजीपीएससी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर* ,


*(8) स्वर्गीय श्री हरीश चंद्र अग्रवाल स्मृति अग्र धनवंतरी पुरुस्कार :* 

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अमूल्य सेवाओ के लिए दिया जाने वाला यह पुरस्कार *डॉक्टर विवेक चौधरी सुपुत्र स्व कैलाश चंद्र जी चौधरी , रायपुर को* चिकित्सा सेवा में उनकी अप्रतिम उपलब्धियां को देखते हुए दिया जा रहा है।


*(9) स्वर्गीय श्री राजकुमार अग्रवाल स्मृति अग्र पुंज पुरुस्कार:*


*तनवी बिंदल सुपुत्री श्री अमित बिंदल राजनांदगांव को*  बारहवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 97.6% अर्जित करने पर ,


*(10) स्वर्गीय श्रीमती भंति देवी अमर सिंह स्मृति अग्र मित्र पुरस्कार :* 

पर्यावरण एवं  स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर *श्री प्रकाश सोनथलिया बिलासपुर* को उनकी अप्रतिम सेवाओं के लिए दिए जा रहा है, 


*(11) स्वर्गीय श्री गीत गोविंद स्मृति अग्र प्रखर पुरस्कार:*

 *चहक केडिया सुपुत्र श्री दीपक केडिया कोरबा* को CAT की परीक्षा में 99.4 प्रतिशत प्राप्त करने पर ,


 *(12) स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी राधेश्याम अग्रवाल स्मृति  अग्र उद्यमी पुरुस्कार* 

*श्री अमित लोहिया सुपुत्र श्री संतोष कुमार लोहिया राजनांदगांव को*, 

उद्योग एवम व्यापार के क्षेत्र में पूरे भारतवर्ष में सर्वाधिक आइल बिक्री मे प्रथम स्थान प्राप्त कर  परचम लहराने पर 


*(13) स्वर्गीय श्रीमती सुंदर देवी कृष्णलाल अग्रवाल स्मृति अग्र विशारद  पुरुस्कार* 


नृत्य एवम संगीत के क्षेत्र में *मेघा अग्रवाल सुपुत्री श्री पंकज अग्रवाल , कोरबा को*


*(14) स्वर्गीय श्री नंदराम शंकर लाल स्मृति अग्र विभूति पुरस्कार* 

सर्वश्रेष्ठ सामाजिक प्रकाशन, निर्भीक या खोजी पत्रकारिता के लिए 

*श्री अशोक लोहिया, सुपुत्र स्व. श्री पुरुषोत्तमदास जी लोहिया राजनांदगांव* को


 *(15) स्वर्गीय श्री हरिशंकर अग्रवाल  स्मृति अग्र संस्था पुरुस्कार* 

उत्कृष्ट अग्रवाल संस्था के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली 

*अग्रवाल सभा कोरबा* को


*(16) स्वर्गीय श्री रामनाथ अमरावती देवी अग्रवाल स्मृति अग्रश्रेष्ठ पुरस्कार* 

खेलकूद के क्षेत्र में प्रांतीय या राष्ट्र स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर *कुमारी त्विशा गोयल पिता डॉक्टर विवेक गोयल रायपुर को*


*(17) स्वर्गीय श्री सत्यनारायण अग्रवाल स्मृति अग्र ज्योति पुरस्कार* 

महिला सशक्तिकरण, रक्तदान एवं अनेक सामाजिक कार्य में  उल्लेखनीय कार्य करने पर  *श्रीमती पायल लाठ पति श्री शब्द प्रकाश लाठ बिलासपुर को* ,


*(18) श्रीमती बिमला देवी राधेश्याम सिंघल अग्र रत्न पुरस्कार :*

कला साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ करने पर *श्रीमती अनामिका संजय अग्रवाल खरसिया* को 


प्रदान किया जा रहा है।


अग्रवाल सभा राजनंदगांव के अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल सचिव लोकेश अग्रवाल ने सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाईयां प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी है ।


प्रेषक:

डॉ अशोक अग्रवाल 

प्रांतीय चेयरमेन 

9301014000