Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पाटन में 1992 के कारसेवकों का भव्य सम्मान

पाटन में 1992 के कारसेवकों का भव्य सम्मान  पाटन, दुर्ग.  असल बात न्यूज़.     अयोध्या में भगवान श्री राम के अवतरण,प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा ...

Also Read




पाटन में 1992 के कारसेवकों का भव्य सम्मान 

पाटन, दुर्ग.

 असल बात न्यूज़.   

 अयोध्या में भगवान श्री राम के अवतरण,प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के दिन कई अलग घटना,नई चीज भी देखने को मिली. यहां इस दिन दुर्ग जिले के पाटन से 1992 की कार सेवा में शामिल स्वयंसेवकों का सम्मान भी किया गया. सांसद विजय बघेल ने यहां पर फूंडा ग्राम में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में स्वयंसेवकों का सम्मान किया. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज देश की आम जनता का सपना पूरा हुआ है. तपस्वी संत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यह सपना पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी साधारण व्यक्ति नहीं है तपस्वी है साधक हैं. हमारे देश को ऐसा तपस्वी साधक प्रधानमंत्री मिला है यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है.

 अयोध्या में 1992 में कार सेवा में हिस्सा लेने वाले अब कभी कभार ही याद किए जाते हैं. दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र से 1992 की कार सेवा में सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया था.इन्हें आज याद किया गया और सम्मानित भी किया गया.इस गांव में रामायण पाठ और भगवान श्री राम पर आधारित भजन के पाठ का आयोजन किया गया था. इसी अवसर पर 1992 के 21 कारसेवकों का यहाँ सम्मान किया गया. सबसे बड़े मजे की बात है कि इसमें से कई कर सेवक अभी भी भगवान श्री राम की सेवा में लगे हुए हैं हालांकि कुछ कारसेवकों की मृत्यु हो गई है जिनका मृत्यु के बाद उनके परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर  सम्मान किया गया. कॉल सेवक श्री सदानंद बघेल सतानंद बघेल और खिलावन वर्मा का मृत्यु मृत्यु के उपरांत सम्मान किया गया है. यह सामान उनके परिवार के सदस्यों ने ग्रहण किया.

 सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की फिर नई पहचान बनेगी. यह देश फिर से सोने की चिड़िया बनेगा . प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा से पूरे देश में खुशियां हैं उत्सव मनाया जा रहा है. दिवाली से बड़ी दिवाली मनाई जा रही है.

इस अवसर पर 1992 की कार सेवा में हिस्सा लेने वाले फूंडा तथा आसपास के गांव के सर्वश्री जय नारायण वर्मा, सुशील वर्मा,सेवराम निरमल,रामनारायण निर्मल, विनोद वर्मा, पंथ राम वर्मा राम कुमार,वर्मा धनेव कोसरे, मोहनलाल वर्मा,, राजकुमार चंदेल, माधव वर्मा, वीरेंद्र कौशिक,कुशल वर्मा मेघनाथ ठाकुर अर्जुन वर्मा शिशु पाल वर्माबोहरण वर्मा, रामानंद साहू,नारियल और स्मृति चिन्ह लेकर सम्मान किया गया. वही विभिन्न महिला समिति के सदस्यों का भी सम्मान किया गया.