भिलाई. असल बात न्यूज़. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की मेजबानी में इस वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर मे...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की मेजबानी में इस वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में सेंट थॉमस महाविद्यालय के रासेयो स्वयंसेवक धनंजय यादव को विश्वविद्यालय की ओर से दल का नायक बनाया गया.शिविर में पुरे भारत से 14 राज्यों के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के छात्र--छात्राओं ने भाग लिया.
राजनांदगाव सोमनी स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता शिविर का भव्य एवं रंगारंग आयोजन किया गया| इस शिविर में सेंट थॉमस महाविद्यालय के रासेयो स्वयंसेवक धनंजय यादव ने महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया| हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के दल में सांस्कृतिक, परियोजना कार्य एवं विभिन्न गतिविधियों में धनंजय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा विश्वविद्यालय की ओर से शिविर में धनंजय को दल का नायक बनाया गया| महाविद्यालय के मैनेजर बिशप हिस ग्रेस एलेक्सीओस मार यूसेबिओस एवं महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस ने इस उपलब्धि के लिए धनंजय यादव को अपना आशीर्वाद प्रदान किया| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने धनंजय को बधाई देते हुए कहा कि सेंट थॉमस महाविद्यालय के छात्र सदैव राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय को गौरवान्वित करते आये हैं| रासेयो इकाई के कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार ने धनंजय को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी एवं हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर. पी. अग्रवाल एवं दुर्ग जिला संगठक डॉ विनय शर्मा का इस उपलब्धि के लिए आभार व्यक्त किया| महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने धनंजय यादव को सफलतापूर्वक शिविर पूर्ण करने पर अपनी शुभकामनायें दी|