भिलाई. असल बात न्यूज़. पर्यावरण मित्र मंडल के द्वारा डी ए भी स्कूल ,के बाजू में जिम गार्डन वहां के समीप स्वच्छता अभियान च...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
पर्यावरण मित्र मंडल के द्वारा डी ए भी स्कूल ,के बाजू में जिम गार्डन वहां के समीप स्वच्छता अभियान चलाया गया. वहां कचरे की साफ सफाई की गई तथा लोगों से भी सफाई कार्य में सहयोग करने का आह्वान किया गया.
संरक्षक बालूराम वर्मा ने बताया कि यह साप्ताहिक स्वच्छता अभियान का 200 वां सप्ताह था जिसमें सेक्टर 2 सड़क नंबर 2 व3 के बीच स्वच्छता अभियान चलाया गया.जिसमें झिल्लीयां विभिन्न प्रकार के पॉलिथीन एवं गाजर घास , कटीले झाड़ियां, उग आया था की सफाई की गई व गार्डन के पाथवे पर विभिन्न प्रकार की फूल पत्तियां पड़ा हुआ था जिससे लोगों को चलने में परेशानी हो रहा था उनका साफ सफाई किया गया, वहां पर जो पौधे लगाए गए थे वह सूखने के कगार में था वहां पर पानी की सिंचाई किया गया ताकि आने वाले समय में वह गार्डन हरा-भरा से अच्छादित हो इस अवसर पर वहां पर आए घूमने फिरने वाले आम नागरिकों से भी निवेदन किया गया कि इस गार्डन को साफ सुथरा रखने में भागीदारी निभाने की कृपा करें.
इस कार्य में सियाराम कश्यप, डीपी चौधरी, एसके सेन, कैलाश जोशी, मनोज कुमार चौबे, लखन लाल, कृष्ण कुमार वाधवा, नितेश, मारुति शंकर बल ,चन्द्रशेखर सिंह, भागवत साहू, अभिषेक कुमार, कन्हैया कुमार, संजय महाजन ,स्वराज जोड़े, सहयोग प्राप्त हुआ.