महासमुंद, पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए रविवार 10 मार्च 2024 को दोपहर 12:00 ब...
महासमुंद,
पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए रविवार 10 मार्च 2024 को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित किया जाएगा। आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि इसके लिए विद्यार्थी गुरुवार 25 जनवरी 2024 तक अपना आवेदन शाला में जमा कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी विभाग के वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन के लिए इच्छुक विद्यार्थी सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास महासमुंद अथवा सभी विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।