सूरजपुर। जिले के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. इलाके में लगातार हाथियों के झुंड के घूमते रहने और उनकी ओर स...
सूरजपुर। जिले के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. इलाके में लगातार हाथियों के झुंड के घूमते रहने और उनकी ओर से फसलों को बर्बाद करने के चलते किसानों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है. इसके कारण किसान काफी परेशान हैं. वहीं, आज एक हाथी ने एक वृद्धा को कुचल कर मारा डाला. मामला प्रतापपुर के चाची डांड़ का है.
बताया जा रहा है कि, बुधवार सुबह चाची डांड़ में 60 वर्षीय वृद्धा शौच करने गई थी. इस दौरान हाथी ने वृद्धा को कुचल कर मारा. बता दें कि, हाथी ने 3 दिन के अंदर दो लोगों को मारा है. अभी भी 30 हाथियों का दल क्षेत्र में मौजूद है.