Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अति आवश्यक,प्रकाशन के लिए विशेष आग्रह, शिविर में पहुंचे 3 हजार हितग्राही, किसी भी योजना में भ्रष्टाचार बर्दास्त नही -ललित चंद्राकर

भिलाई, रिसाली किसी भी योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। यहां पर जनता की सरकार है। उक्त बातें दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर...

Also Read

भिलाई, रिसाली



किसी भी योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। यहां पर जनता की सरकार है। उक्त बातें दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कही। उन्होंने रूआबांधा और रिसाली सेक्टर स्थित दशहरा मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्घाटन किया। शिविर में लगभग 3000 हितग्राही विभिन्न योजना का लाभ लेने पहुंचे थे।

दुर्ग ग्रामीण विधायक ने कहा कि किसी भी विभाग के अधिकारी हो, इस बात का विशेष ध्यान रखे कि आम जनता को तकलीफ न हो। उन्हें पैसे खर्च करने मजबूर न करे। शिकायत मिलने पर जनता की सरकार ऐसे अधिकारी कर्मचारी को माफ नहीं करेगी। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा है कि शहर और गांव के अंतिम छोर तक रहने वालों को हर योजना का लाभ मिले। इसलिए अधिकारी , जनप्रतिनिधि योजनाओं का ईमानदारी से प्रचार प्रसार करे। हितग्राहियों को लाभ दिलाए। उन्होंने योजनाओं के बारे में आम जनों को विस्तार से बताया।

ली शपथ

विकसित भारत के लिए विधायक ने संकल्प दिलाया। इस अवसर पर सभापति केशव बंछोर , नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू, एम आई सी सनीर साहू, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंड, सांसद प्रतिनिधि दीपक चंद्राकर, पार्षद सुन्दा चंद्राकर, सविता, रमा साहू,सरिता साहू, टीकम साहू, हरीश नायक, मनीष यादव,  धर्मेंद्र भगत,  विधि यादव के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

 इन्हे मिला योजना का लाभ

उजवला योजना का लाभ शिविर में हितग्राही कविता कुशवाहा, भावना रामटेके, भारती निर्मलकर, रूखमणी बाई, मोंगरा कौशिक, मीरा सोनी,पी दीपा रानी, सुनीता देशमुख, हेमा ठाकुर, कल्पना बाई, पुष्पा साहू, सरोज, भुनेश्वरी , पीएम स्वनीधि योजना रेखा चंदेल सीमा यादव, कृष्णा , लता, मिथलेश खरे, चंद्र कांति, गोपाल, राशन कार्ड रूबी देवी, शांति देवी , पार्वती   , पुष्प लता, समेत महिला एवं बाल विकास विभाग ने गोद भराई , कुपोषित बच्चो को कीट व स्वस्थ बालक बालिका को उपहार दिया।