➤ जिओ खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही > गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध की जा रही है, नारकोटिक्स एक्ट की ...
➤ जिओ खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
> गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध की जा रही है, नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही
> मोहन नगर थाना और एसीसीयू दुर्ग पुलिस की लगातार जारी रहेगी नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही
दुर्ग.
असल बात न्यूज़.
नशे के सौदागर यहां लगातार सक्रिय होते जा रहे हैं.इन ड्रग्स माफियाओ के हौसले ऐसे बुलंद होते जा रहे हैं कि ये ड्रग्स खुलेआम बेचने की कोशिश करने में लग गए है. स्थानीय पुलिस ने यहां ऐसे ही अवैध रूप से खुलेआम ड्रग्स बेचने की कोशिश में लगे एक आरोपी को पकड़ा है.आरोपी के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स रंगे हाथों पकड़ा गया है आरोपी नागपुर का निवासी बताया जाता है. उसके पास लगभग 520 पुड़िया ब्रांच शुगर बरामद किया गया है जिसकी कीमत बाजार में लगभग 30 लाख रुपए आँकी गई है.
जिओ खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत नशीले पदार्थों, गांजा, ईयों, अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई करने हेतु श्री रामगोपाल गर्ग, भापुसे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग द्वारा दिये गये निर्देश पर श्री अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग एवं अनुराग झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में आज सूचना प्राप्त हुयी कि रेल्वे कालोनी, आरपीएफ पोस्ट नी, गार्डन के पास, मोहन नगर क्षेत्र में नागपुर निवासी व्यक्ति व्दारा ब्राउन शुगर ■ने के उद्देश्य से घूम रहा है।
सूचना परमोहन नगर थाना और एसीसीयू टीम ने सदिग्ध अजय सोनानी को पकड़ा कर इसकी तलाशी लिये जाने पर इसके कब्जे से ब्राउन शुगर 520 पुढ़िया वजना भग 380 ग्राम (पुड़िया सहित )कीमती लगभग अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार के अनुसार लगभग 3000000/- रूपये को जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर से नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही की जा रही ।
पूरी कार्यवाही में थाना मोहन नगर और एसीसीयू से Asi पूर्ण बहादुर कार्की आरक्षक पन्नीलाल, संतोष कुमार गुप्ता, जुगनू सिंह, अनूप शर्मा, शिव मिश्रा, उपेंद्र यादव, शाहबाज खान शामिल रहे ,