Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट करेगी वकीलों का सम्मान, 7 जनवरी को दिया जाएगा अटल अवार्ड

 भिलाई भिलाई।  समाज सेवा में अग्रसर मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आगामी 7 जनवरी को भव्य समारोह में वकीलों का सम्मान किया जाएगा। ...

Also Read

 भिलाई


भिलाई। समाज सेवा में अग्रसर मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आगामी 7 जनवरी को भव्य समारोह में वकीलों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में पूर्व न्यायधीश एल जोशी, डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ एवं सेफ्टी केके द्विवेदी व पूर्व न्यायधीश निर्मल मिंज शामिल होंगे।

मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष कॉमर्स गुरू डॉ. संतोष राय ने बताया की ट्रस्ट द्वारा नेहरू नगर में स्थित “लिबास ” कार्यालय में जहां प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को शाम 4 बजे से 6 बजे तक जरूरतमंदों को कपड़ों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाता हैं। ट्रस्ट के सदस्य अमित श्रीवास्तव एवं फजुल फारूखी ने बताया कि संस्था के वालिंटियर निरंतर बस्तियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने के लिए वहां के बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन, स्वच्छता अभियान जैसे क्षेत्रों से जोड़कर छात्रों को जागरूक करने प्रयासरत हैं। मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट का उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों की न केवल मद्द करना है बल्कि आने वाले समय में उन्हें प्रशिक्षित कर अपने पैरों पर खड़े होने योग्य बनाना हैं।

इन वकीलों का होगा सम्मान
डॉ संतोष राय ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर समाजिक व्यवस्था व अपने-अपने में सकारात्मक योगदान देने वालों का सम्मान किया जाता है। इस बार ट्रस्ट द्वारा न्याय प्रणाली से जुड़े वकीलों के सम्मान का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम के माध्यम से एडवोकेट जेपी शर्मा जी, राजकुमार तिवारी, अनुराग ठक्कर, अमलेन्दु हजारा, पन्नालाल जैन (इनकम टैक्स), शिव शंकर सिंह, बिरेन्द्र कुमार मोहबे, रवि शंकर सिंह, सतीश सोनी, ललित अदिल, अनिल जयसवाल, प्रमोद कुमार सोनी, प्रशांत जोशी, कामेशवरी सिन्हा, संतोष वर्मा, अजीत पॉल, शकील अहमद सिद्धीक्की, सबिहा बानो खान, नीरज गुप्ता, रेश्मा जी, इनम मोहम्मद खान, मनोज शुक्ला, रजनीश श्रीवास्तव, शपथ फाउंडेशन के अशोक गुप्ता व स्वयंसिद्धा की संस्थापिका श्रीमती सोनाली चक्रवर्ती का सम्मान किया जाएगा।