Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


एनआईटी रायपुर में 75वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, संस्थान के सहयोग क्लब ने आयोजित किया रक्तदान शिविर और उन्नत भारत अभियान क्लब के सदस्यों ने नरदहा गांव के बच्चों के साथ मनाया यह पावन पर्व

रायपुर. असल बात न्यूज़.    राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर में 26 जनवरी 2024 को 75वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया। सबसे पहले संस्था...

Also Read


रायपुर.

असल बात न्यूज़.   

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर में 26 जनवरी 2024 को 75वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया। सबसे पहले संस्थान के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव द्वारा ध्वजारोहण किया गया , इसके बाद सबने मिलकर राष्ट्रगान गाया | कार्यक्रम में फिर एनसीसी कैडेट्स द्वारा निदेशक महोदय के सामने परेड का आयोजन हुआ, जिसमे कैडेट्स द्वारा उन्हें सलामी दी गई , इसके बाद निदेशक महोदय ने परेड का निरीक्षण किया | इसके बाद डॉ. एन. वी. रमना राव द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य सदस्यों के समक्ष भाषण दिया गया|

 उन्होंने अपने संबोधन में सभी छात्रों, फैकल्टी एवं एनआईटी रायपुर के अन्य कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि संस्थान राष्ट्रसेवा के लिए निरंतर कार्यरत है और एक सतत गति के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इसके बाद एनआईटी रायपुर के गो ग्रीन - इको सोशल कमेटी ने संस्थान के "सस्टेनेबल सुवेनियर गार्डन वॉकवे" पर एक विशाल वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया, जिसमें 250 से अधिक औषधीय गुणों वाले पौधे रोपे गए , ये पौधे  छत्तीसगढ़ सरकार के वन विभाग द्वारा निःशुल्क प्रदान किए गए हैं। डॉ. एन.वी. रमना राव, निदेशक, एनआईटी रायपुर, श्रीमती ज्योति राव, समस्त डीन, समस्त विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में शामिल हुए | गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर संस्थान का वार्षिक कैलेंडर भी जारी किया गया | इसके बाद एनआईटी रायपुर के छात्र-छात्राओं ने कविता, गीत एवं ए वतन और लहरा दो जैसे गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी | अभिनय-द ड्रामाटिक्स क्लब द्वारा संविधान की कहानी बयां करता हुआ एक नाटक और रागा-द म्यूजिक क्लब की शानदार प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सहयोग–द मेंटरशिप क्लब एनआईटी रायपुर द्वारा एम्स रायपुर और डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल, रायपुर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एनआईटी रायपुर के डायरेक्टर एन.वी रमना राव मुख्य अतिथि और डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. नितिन जैन सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ ए.बी सोनी, डीन फैकल्टी वेलफेयर डॉ.डी. सन्याल, हेड, सी डी सी डॉ समीर बाजपाई ,रिटायर्ड इंडियन नेवी ऑफिसर आरके साहू, एम्स के ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर और एम्स ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ.धनंजय साहू, बी.आर.आंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ.सुदीप पाल, होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. ऋतु जैन, श्रीमती ज्योति राव और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की एचओडी डॉ एस.एल सिन्हा , फैकल्टी सदस्य और विद्यार्थी मौजूद रहे। यह समारोह सहयोग क्लब के संकाय प्रभारी डॉ. रवि के जड़े के मार्गदर्शन से पूर्ण हुआ। निदेशक एन.वी.रमना राव ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर  पर इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए सहयोग क्लब को बधाई दी और रक्तदान के महत्व को रेखांकित किया। पूरे दिन चले इस ब्लड डोनेशन ड्राइव में 250 यूनिट से ज्यादा रक्तदान किया गया | 



राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के उन्नत भारत अभियान (यूबीए) क्लब ने सदस्यों ने 26 जनवरी को रायपुर के नरदहा गांव के सरकारी स्कूल में जाकर गणतंत्र दिवस मनाया। यह आयोजन उन्नत भारत अभियान के रीजनल कोऑर्डिनेटर, एन आई टी रायपुर,डॉ. सुधाकर पांडे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया | इस दौरान पीआई कॉर्डिनेटर यूबीए एन आई टी रायपुर,डॉ. हरेंद्र बिकरोल और यूबीए समिति सदस्य डॉ. सुवेंदु रूप एवम विद्यार्थी मौजूद रहे। एनआईटी रायपुर के उन्नत भारत अभियान (यूबीए) क्लब ने सदस्यों ने इस दौरान ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्कूल को किताबें दान करने सहित विभिन्न कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लिया।