भिलाई. असल बात न्यूज़. भिलाई की छात्रा चंचल जांगड़े,नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगी. वे इं...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
भिलाई की छात्रा चंचल जांगड़े,नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगी. वे इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई जिला दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना दो की छात्रा है.चंचल,छत्तीसगढ़ की झांकी में नृत्य प्रस्तुत करेंगी.इस उपलब्धि पर चंचल को दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी है.
गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में प्रदर्शित होने वाली राज्य की झांकी का थीम *बस्तर की आदिम जन संसद* को रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति ने चयन कर लिया है। राज्य की झांकी राष्ट्रीय स्तर का बहुत महत्वपूर्ण कार्य है जिसके लिए छत्तीसगढ़ से 16 महिलाओं का चयन हुआ है जिनमें से एक इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई जिला दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना दो की छात्रा है, जिस पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए यह टीम रवाना हो गई है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अलका मेश्राम एवं राष्ट्रीय सेवा योजना योजना इकाइयों 2 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ चांदनी मरकाम इस उपलब्धि के लिए बहुत ही प्रसन्न है, इसके साथ डॉ मेरिली रॉय, डॉ किरण रामटेक,श्रीमती सुशीला शर्मा, डॉ शिखा श्रीवास्तव, श्रीमती कौशल्या शास्त्री ने इस सफलता पर अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रदान की।