भिलाई. असल बात न्यूज़. छत्तीसगढ़ी फिल्म राजा बाबू का प्रीमियर शो भिलाई में रखा गया. बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेमियों ने यह पिक्...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
छत्तीसगढ़ी फिल्म राजा बाबू का प्रीमियर शो भिलाई में रखा गया. बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेमियों ने यह पिक्चर देखी और इसमें कलाकारों के अभिनय को जमकर सराहा गया.इस अवसर पर फिल्म के अभिनेता,अभिनेत्री और अन्य कलाकार भी यहां पहुंचे जिनका जोशीला स्वागत किया गया.
इस फिल्म की कहानी छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित है और उसमें एक मुख्य प्रेम कथा चलती रहती है और उसके इर्द= गिर्द दहेज मांगने,लेने -देने पर कटाक्ष किया गया है. फिल्म में डिजिटल वीडियोग्राफी का इस्तेमाल किया गया है.फिल्म छत्तीसगढ़ में ही कई लोकेशन पर फिल्माई गई है. जो कि खूबसूरत नजर आते हैं.