00 एक शाम वतन के नाम पूर्व सैनिकों का सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद भिलाई. असल बात न्यूज़. सांस्कृतिक मंच सेन्ट्रल एवेन्यू सेक्टर ...
00 एक शाम वतन के नाम पूर्व सैनिकों का सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
सांस्कृतिक मंच सेन्ट्रल एवेन्यू सेक्टर 10 भिलाई में एक शाम वतन के नाम पूर्व सैनिकों का सम्मान एवं देशभक्ति गीतों की रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व सैनिकों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद दुर्ग विजय बघेल थे। देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल ने कहा कि देश भक्ति के जज्बे के साथ मौत को गले लगाकर आज हमारे बीच मौजूद पूर्व सैनिक नमन के पात्र हैं। ऐसे वीर सैनिक जो कारगिल की लड़ाई हो या देश की सुरक्षा में तैनाती के दौरान अपने हाथ पैर खो दिए तो किसी ने अपने शरीर के अंगों को खो दिया। ऐसे अनेक वीर सैनिक ईश्वर की कृपा से आज सकुशल हमारे साथ हैं। ऐसे वीरों को हम सब नमन करते हैं। साथ ही देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों का भी इस मंच के माध्यम से नमन करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है।
सैनिक दीपचंद जी ने बताया कि जो मौत को गले लगाकर हमारे बीच में आज जीवित हैं, जो मौत को भी मात देकर हमारे बीच में हैं, जो मौत से नहीं घबराते इस देश की आन बान शान स्वाभिमान के लिए वो लोग अपना सब कुछ कुर्बान कर देते हैं। ऐसे वीरों के परिवार को मैं बहुत बहुत नमन प्रणाम करता हूं। ये तो चलें गए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने लेकिन दूसरी लड़ाई जो लड़ने वाले हैं जो अन्दर की लड़ाई लड़ने वाले जो परिवार के लोग जो परिवार में संघर्ष कर रहे हैं जो अपने घरों में आस पास मोहल्ले में संघर्ष कर रहे हैं ऐसे सभी माता बहनों का उनके बच्चों को प्रणाम नमन जो ये जानते है कि मेरा पति बेटा आएगा कि नहीं ये जानते हुए भी उनके मन में जज्बा है। हम सभी ऐसा नहीं कर सकते की क्या इस जमाने में ऐसे लोग हैं जो अपने लिए जी रहे हैं मैं हमेशा कहता हूं हम पुजा पाठ में बैठे तो कम से कम दो अगरबत्ती दीपक अपने वीरों के लिए भी जलाएं। ईश्वर से प्रार्थना कामना करें ये भगवान हमारे वीर सपूत जो बार्डर में खड़े हैं। अपने प्राणों कि परवाह न किए हुए देश के लिए हमारे अपने चैन के लिए जो वहां बार्डर पर लड़ रहे हैं। उन्हें शक्ति दे सामर्थ्य दें। उनके परिवार को संबल दें। मैं प्रदीप चौधरी को बधाई देता हूं कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर वीर जवानों से मिलने का अवसर दिया।