कबीरधाम,छत्तीसगढ़ ग्राम बासनी कबीरधाम जिले के थाना कुंण्डा पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम बसनी में आज दिनांक 20/01/2024 को पुलिस...
कबीरधाम,छत्तीसगढ़ ग्राम बासनी
कबीरधाम जिले के थाना कुंण्डा पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम बसनी में आज दिनांक 20/01/2024 को पुलिस जन चौपाल लगाया गया। जिसमें महिला पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे। उपस्थित ग्रामवासी व बच्चों को अवैध नशों के खिलाफ जागरूक करते हुए अवैध मादक पदार्थ की बिक्री एवं सेवन नहीं करने, ऑनलाइन फ्रॉड से बचने , अभिव्यक्ति एप्स का प्रयोग करने एवं यातायात नियमों के पालन करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, तीन सवारी नहीं चलने, शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने कि समझाइश दी गई। ग्रामीणों कों अपने नाबालिग बच्चों कों वाहन चलाने नहीं देने विशेष रूपये से समझाया गया एवं बच्चों कों गुड टच बैड टच कि जानकारी दी गई। अवैध रूप से गाँव में शराब बेचने व जुआ सट्टा खेलाने वालो की जानकारी देने समझाइश दिया गया। साथ ही किसी प्रकार किया समस्या होने पर थाना में संपर्क करने कहा गया