रायपुर रायपुर,/उपमुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा जी ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में पंचायत एवं ग्रामीण...
रायपुर
रायपुर,/उपमुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा जी ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा की। उन्होंने विभाग की विभिन्न योजनाओं महात्मा गांधी नरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत शामिल महिलाओं के आजीविका संवर्धन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछडी जनजातियों के आवासो को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु ठोस कार्ययोजना बनाने कहा। श्री शर्मा ने विभागीय कार्यों में तेजी लाते हुए सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, श्री भीम सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी छ.ग. ग्रामीण संड़क विकास अभिकरण, श्री रजत बंसल, आयुक्त महात्मागांधी नरेगा एवं संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना, श्रीमती रोक्तिमा यादव, संचालक पंचायत संचालनालय, श्रीमती पद्मिनी भोई साहू, मिशन संचालक रष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), श्री अशोक चौबे, संयुक्त सचिव एवं अपर आयुक्त मनरेगा, श्री व्ही.पी.तिर्की, अपर विकास आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।