हाल में ही शादी के बंधन में बंधे शूरा और अरबाज इन दिनों गोल्डन डेज को एंजॉय कर रहे हैं. हनीमून की तस्वीर के बाद अब एक वीडियो सामने आया है,...
हाल में ही शादी के बंधन में बंधे शूरा और अरबाज इन दिनों गोल्डन डेज को एंजॉय कर रहे हैं. हनीमून की तस्वीर के बाद अब एक वीडियो सामने आया है, जहां कपल शर्म से लाल होता दिखा है. शूरा कैमरे के सामने कुछ इस अदाओं के साथ शरमाई हैं की हर कोई इस वीडियो को बार बार देख रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं की अरबाज और शूरा साथ नजर आए हैं. दोनों ने ऑरेंज कलर की ट्वीनिंग की हैं. हाथों में हाथ डाले कपल कर देख पेपराजी ने जमकर हूटिंग की जिसे सुन शूरा शर्म से लाल हो गई. उन्होंने शर्म से अपना चेहरा तक छुपा लिया हसने लगीं. इस पल को सभी ने कैमरे में कैद किया और कपल की जमकर खिंचाई की.