कोण्डागांव. असल बात न्यूज़. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 16 जनवरी को कोण्डागांव जिले के विभिन्न विकासखंड के 14 गांवों में केंद्र स...
कोण्डागांव.
असल बात न्यूज़.
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 16 जनवरी को कोण्डागांव जिले के विभिन्न विकासखंड के 14 गांवों में केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आईईसी वैन के माध्यम से दी जाएगी और हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 जनवरी को जिले के केशकाल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गढ़धनोरा एवं गौरगांव, बड़ेराजपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत विश्रामपुरी-अ एवं खरगांव, फरसगांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जामगांव एवं देवगांव, माकड़ी विकासखण्ड के उड़िदगांव एवं धारली, कोण्डागांव विकासखण्ड के बनजुगानी, बेतबेड़ा, बेचा, किबईबालेंगा, चागेंर एवं कड़ेनार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित की जाएगी।