8 जनवरी 2024 को देर रात्रि तक के के गोलघाटे, उप संचालक (खनि प्रशासन) रायपुर के निर्देशानुसार ,कुल 18 हाइवा पर बिना रॉयल्टी पर्ची के अवैध ...
8 जनवरी 2024 को देर रात्रि तक के के गोलघाटे, उप संचालक (खनि प्रशासन) रायपुर के निर्देशानुसार ,कुल 18 हाइवा पर बिना रॉयल्टी पर्ची के अवैध उत्खनन/परिवहन करते पाए जाने पर खनिज शाखा उड़नदस्ता के द्वारा रघुनाथ भारद्वाज ,प्रभारी खनिज निरीक्षक के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थानों में सुपुर्दगी में रखी गई!7 से 8 लाख रुपए अर्थदंड जमा होने की संभावना है ! कार्यवाही के दौरान सिपाही जितेंद्र केसरवानी, केदार वर्मा , रामकुमार वर्मा & पायलट श्री छबि साहू का योगदान सरहानीय रहा! वाहन मालिकों में निनानकित लोग अवैध उत्तखानन/परिवहन में लिप्त पाया गया:_मोहित साहू कुरूद,भारत साहू,राजेश सप्लायर तेलीबांधा,रायपुर, चेतन साहू टिकेंद्र यादव नया रायपुर,सेल्के को कंस्ट्रक्शन,भगवती ट्रेडर्स कुरूद,मंशा यदु नवापारा राजिम, कृष्णा ट्रेडर्स कुरूद कमल साहू,अजय धर्माणी,धनगुरू रायपुर,सौरभ ठाकुर रायपुर,अनिल साहू नवागांव,लोकेश साहू,रमेश गुप्ता रायपुर,लेखराम बेस माना,भगत राम यदु, गौरव बजाज शामिल है