कबीरधाम अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ गाँजा, नशीली दवाइयों के बिक्री एवं परिवहन करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही जिले ...
कबीरधाम
अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ गाँजा, नशीली दवाइयों के बिक्री एवं परिवहन करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही
जिले को पूर्णता अपराध मुक्त बनाने पुलिस का सहयोग करने ग्राम वासियों से किया गया, पुलिस जन चौपाल के माध्यम से "अपील"
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया गया है। कि सभी अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में जन चौपाल लगाकर थाना/चौकी क्षेत्र के आम जनों को वर्तमान में होने वाले अपराधों की जानकारी विस्तार पूर्वक देते हुए, उससे बचने के उपाय बतायें, साथ ही कोई आपराधिक तत्व यदि थाना/चौकी क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराधिक कृत जैसे अवैध शराब बिक्री, अवैध शराब परिवहन, अवैध मादक पदार्थ गाँजा बिक्री/ परिवहन, अवैध नशीली दवाइयां का बिक्री एवं परिवहन आदि करता है। तो उनके विषय में आवश्यक जानकारी लेकर तत्काल सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के मार्गदर्शन में आज दिनांक-02.01.2024 को जिले के अलग-अलग थाना/ चौकी में पुलिस जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें थाना पंडरिया के ग्राम पाणी, थाना तारेगाँव जंगल के ग्राम लबदा, थाना बोड़ला के ग्राम नेऊगाँवकला, थाना कुंण्डा क्षेत्र के ग्राम बघर्रा, थाना चिल्फी क्षेत्र के ग्राम दुलदुला, चौकी दमापुर क्षेत्र के ग्राम गिरधारी कापा, चौकी बैजलपुर के ग्राम कामाडाबड़ी, ग्राम बैजलपुर ग्राम खारिया, थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्र के ग्राम तालपुर, चौकी दशरंगपुर क्षेत्र के ग्राम गोरखपुर कला, थाना कुकुदुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कामठी, थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के देवारपारा, चौकी बाजार चार भाटा क्षेत्र के ग्राम बम्हनी, चौकी पोडी के बाजार में, थाना रेंगाखार क्षेत्र के ग्राम भालूटोला, थाना पिपरिया क्षेत्र के बाजार हाट एवं ग्राम बिरकोना में पुलिस जन चौपाल लगाकर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारियो एवं टीम के द्वारा ग्रामवासी आम जनों को जागरुक करते हुए, उनके अधिकारों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया जा रहा है।
पुलिस जन चौपाल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा दिये गए संदेश को उपस्थित पुलिस टीम द्वारा ग्रामवासी आम जनों को बताते हुए जानकारी दिया गया। कि क्षेत्र में किसी भी असामाजिक तत्व के द्वारा नशे का सेवन कर आम जनों को या महिलाओं को प्रताड़ित करता है, तो उसकी खैर नहीं होगी, लड़ाई झगड़े, य अन्य प्रकार के किसी भी अवैध कार्य जुआ,सट्टा अवैध शराब, गाँजा, नशीली दवाई आदि मादक पदार्थों के बिक्री या परिवहन में लगाम लगाने में ग्राम वासियों को पुलिस का सहयोग करने कहा गया। ताकि क्षेत्र को पूर्णता अपराध मुक्त बनाया जा सके और बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके। साइबर ठगी, ऑनलाइन ठगी, मोबाइल के माध्यम से होने वाले ठगी, चोरी से बचाव व महिला तथा बालक/बालिकाओं से संबंधित अपराधों की पूर्ण जानकारी तथा यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं से बचने हेतु आवश्यक जानकारी दिया गया। इस अवसर पर गाँव के प्रमुख जन, आम नागरिक, महिला/ पुरुष तथा बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित होकर कबीरधाम पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर अपराध को जड़ से समाप्त करने में सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है