मुंगेली। जिले के दशरंगपुर में एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया. इस हादसे के वक्त वाहन में सवार आधा दर्जन से ज...
मुंगेली। जिले के दशरंगपुर में एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया. इस हादसे के वक्त वाहन में सवार आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल है. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे के बाद घटना स्थल का एक वीडियो भी सामने आया है.जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि एक सभी एक ही परिवार के सदस्य है. आज सभी वाहन से पेंड्री तालाब में स्नान करने पहुंचे, वापसी के दौरान यह हादसा हो गया. हादसे में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.इस हादसे की सूचना के बाद जरहागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को गाड़ी से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी का इलाज जारी है.