Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सभी पात्र किसानों का खरीदे धान-कलेक्टर श्री महोबे, कलेक्टर श्री महोबे ने समिति प्रबंधकों की ली बैठक

 कवर्धा कवर्धा,  कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने समिति प्रबंधकों से कहा कि जिले के 70 प्रतिशत से अधिक किसानों ने अपना धान का विक्रय कर लिया है।...

Also Read

 कवर्धा

कवर्धा,  कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने समिति प्रबंधकों से कहा कि जिले के 70 प्रतिशत से अधिक किसानों ने अपना धान का विक्रय कर लिया है। बचे हुए शेष दिनों में सभी पात्र किसानों का धान खरीदना है। इस अंतिम दिनों में पूरी सतर्कता के साथ धान की खरीदी की जाए। धान खरीदी में सभी किसानों को पूरी सुविधा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समिति प्रबंधकों को अपने क्षेत्र के किसानों के बारे में जानकारी होती है, पूर्व वर्षों के अनुभव के आधार पर धान खरीदी का कार्य पूरा करे। इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नही होनी चाहिए। राजस्व और खाद्य विभाग के अधिकारी को टीम गठित कर लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है। जहा गड़बड़ी होगी वहां कारवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री महोबे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समिति प्रबंधकों की बैठक लेकर निर्देशित किया।

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि धान खरीदी केंद्र की निरीक्षण के लिए एसडीएम तहसीलदार और खाद्य विभाग की टीम गठित की है। जो लगातार निरीक्षण कर जांच करेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी समिति प्रबंधकों को अवैध धान आने की जानकारी मिलती है इसकी सूचना प्रदान करे। जिसमे कारवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि धान खरीदी के अंतिम दिनों में कोचिया बिचौलिया अधिक सक्रिय होते हैं। उन पर विशेष निगरानी रखते हुए धान खरीदी की जाए। जिन किसानों ने अपना पूरा धान विक्रय कर लिया है उनका रकबा समर्पण की कार्रवाई करे। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों में बारदाना उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कहा कि किसी भी किसान को कोई असुविधा नही होना चाहिए। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार नायब तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि कोई बाहर या अवैध रूप से धान लाता है उन पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील धान खरीदी केन्द्रों में विशेष निगरानी रखने के जरूरत है। मंडी निरीक्षक, खाद्य निरीक्षक धान खरीदी केंद्रों में जाकर जांच करे। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व अधिकारी को कोचियों का औचक निरीक्षण कर जांच करने तथा गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, डिप्टी कलेक्टर एवम् प्रभारी खाद्य अधिकारी आकांक्षा नायक, सहित संबंधित अधिकारी और समिति प्रबंधक उपस्थित थे