कबीरधाम कबीरधाम जिले के थाना भोरमदेव पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम खिरसाली में पुलिस जन चौपाल लगाकर यातायात, नशा मुक्ति अभियान,...
कबीरधाम
कबीरधाम जिले के थाना भोरमदेव पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम खिरसाली में पुलिस जन चौपाल लगाकर यातायात, नशा मुक्ति अभियान, महिला अपराध, नाबालिक बच्चियों को अपराधिक घटनाओं से बचने के उपाय, ठगी व साइबर अपराध, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, आईपी सी के अपराध न करने एवं सजा के प्रावधान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया। अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गाँजा, बिक्री, जुआ, सटटा जैसे अपराध को घटित करने वाले असामाजिक तत्वों के विषय में सूचना देने कहा गया जो पूर्णता गोपनीय रखा जाएगा