Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस के अवसर पर "सियान वेलफेयर फोरम ऑफ छत्तीसगढ" द्वारा एक दिवसीय 'उत्कर्ष महोत्सव' का आयोजन दशहरा उद्यान, दुर्गा नगर पश्चिम में किया गया

भिलाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल, विशेष अतिथि विधायक रिकेश सेन, पद्म श्री उषा बारले सम्मिलित हुए अतिथि यशवंत साहू (एडिटर भिलाई...

Also Read

भिलाई




कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल, विशेष अतिथि विधायक रिकेश सेन, पद्म श्री उषा बारले सम्मिलित हुए

अतिथि यशवंत साहू (एडिटर भिलाई टाईम्स) , मदन सेन (विधायक प्रतिनिधि), सह अतिथि ~महेश वर्मा (पार्षद), विनय सेन, सुदीप अग्रवाल, गोपाल कृष्ण मौजूद रहे। श्री राम जी के फूल माल्यार्पण के पश्चात् सुन्दर कांड का पाठ, सामूहिक रूप से किया गया। 30 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा रंगोली व श्री राम के टॉपिक पर 100 से अधिक बच्चों द्वारा बनाई ड्रॉइंग की प्रदर्शनी लगाई गई। रोज म्यूजिकल ग्रुप के महबूब अली द्वारा राम धुन और सुमन वर्मा द्वारा देशभक्ति गीतों पर जनमानस झूम उठा। सृष्टि पांडे, आयुषी, मोनालिसा, खुशबू, कुसुम, राज कुमार सोनी द्वारा मनमोहक डांस प्रस्तुति  दी गई, 2501 दियो को प्रज्वलित कर कॉलोनी की प्रार्थना की गई। सियान वेलफेयर फ़ोरम के पदाधिकारियों श्रीमति ललिता बालेश्वर (अध्यक्ष), श्रीमति चंदा विनोद हिरवानी (उपाध्यक्ष) नीलिमा विपिन पाल (संस्कृतिक सचिव) , देवकांत साहू, हसन पिछोरे  द्वारा सभी अतिथियों को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। 

सांसद विजय बघेल जी ने संबोधित करते हुए कहा कि जब भी  ऐसे पर्व होते हैं हमारे जीवन में उत्साह उमंग लेकर हमारे जीवन में लेकर आते हैं, उन्होंने कहा कि जिले के बच्चों द्वारा बनाई भगवान राम  की पेंटिंग प्रदर्शनी के माध्यम से तथा हजारों दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम स्थल राम मय हो गया है।



विशेष अतिथि रिकेश सेन द्वारा श्रीराम की तरह जीवन में भी उत्कर्ष की ओर बढ़ने तत्पश्चात सर्वप्रथम क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था व उद्यान में सियानो के बैठने हेतु चेयर लगाने की घोषणा की।

समारोह में धमेंद्र सोनी,बी के साहू, मनहरन साहू, श्वेता साहू, खेमचंद साहू, प्रकाश मणि साहू , यूवराज साहू, शरद बाघमारे, प्रदीप नायर, राजेश सरनागत, नवीन  सिंह , सुमंत, रंजीत सिंह, डागेश्वर परगनिया में शिरकत की , लोकगायिका पदमश्री उषा बारले ने राम धुनों से कार्यक्रम का समापन किया।


श्रीमती चंदा हिरवानी (उपाध्यक्ष)

सियान वेलफेयर फोरम, भिलाई

मो 9406349951