दुर्ग दुर्ग/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आज शनिवार को महापौर धीरज बाकलीवाल ने नया पारा से लेकर चंडी चौक होते हुए गुजराती धर्मशाला...
दुर्ग
दुर्ग/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आज शनिवार को महापौर धीरज बाकलीवाल ने नया पारा से लेकर चंडी चौक होते हुए गुजराती धर्मशाला तकिया पारा तक सड़क डामरीकरण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया।इसके अलावा गांधी चौक बोथरा ज्वेलर्स से होते हुए शनिचरी बाजार हार्डवेयर लाइन तक डामरीकरण कार्य किया जा रहा है। महापौर के साथ सभापति राजेश यादव व ठेकेदार मौजूद थे। डामरीकरण कार्य 97 लाख की लागत से किया जा रहा है। नया पारा होते हुए माँ चंडी मंदिर चौक से लेकर गुजराती धर्मशाला मोती पारा चौक तक करीब दो किलो किमी लंबी सड़क का डामरीकरण आज ही प्रारंभ किया गया।सोमवार को डामरीकरण कार्य मान होटल से लेकर महात्मा गांधी स्कूल तक एवं इंदिरा मार्केट कुआँ चौक तक प्रारम्भ किया जाएगा।महापौर धीरज बाकलीवाल ने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार को निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि काफी समय से वार्ड पार्षद व क्षेत्रीय नागरिक इस सड़क का डामरीकरण कराने की मांग कर रहे थे।यह कार्य पूरा होने पर यहां से आने-जाने वाले हजारों लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।बाकलीवाल ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जाना चाहिए।उन्होंने ठेकेदार को चंडी चौक से बाजार व तकिया पारा जाने वाले मार्ग पर डामरीकरण की क्वालिटी बेहतर रखने दिये सख्त निर्देश। वे समय-समय पर सड़क की गुणवत्ता का आकस्मिक निरीक्षण करते रहेंगे