Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मतदान में सभी अपने मतों का प्रयोग कर लोकतंत्र में भागीदारी निभाएं-सचिव श्री अमितप्रताप चंद्रा, मतदाता अपने मत के माध्यम से राष्ट्र की दिशा को तय करता है-कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे

कवर्धा जिले के नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड, बैच प्रदान और निर्वाचन में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित 14 वें राष्ट्रीय...

Also Read

कवर्धा



जिले के नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड, बैच प्रदान और निर्वाचन में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित

14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

कवर्धा,  राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2024 को जिला प्रशासन द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमित प्रताप चंद्रा और कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे विशेष रूप से उपस्थित थे। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम  में सचिव श्री चंद्रा एवं कलेक्टर श्री महोबे ने जिले के नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड एवं बैच प्रदान कर सम्मानित किया। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कार्यक्रम में उपस्थित नए मतदाताओं और महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को मतदान की प्रक्रिया में निष्पक्ष और नर्भीक होकर मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रंगोली, वाद-विवाद जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 में किया गया था, इसी उपलक्ष्य में वर्ष 2011 से लगातार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित प्रताप चंद्रा ने कहा कि विगत दिनों विधानसभा निर्वाचन का कार्य संपन्न हुआ है। इस निर्वाचन में लोकतंत्र की क्षमता और शक्ति का अहसाह हम सभी को हुआ है। इससे लोकतंत्र में आस्था मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि आज नए मतदाताओं को मतदान में भागीदारी के लिए बैंच प्रदान किया गया है और इन्हीं मतदाताओं में वो क्षमता होती है कि लोकतंत्र में किसे चुनकर लाना हैं। इसी का परिणाम हमे निर्वाचन के बाद देखने मिलता है। उन्होंने कहा कि नए मतदाता का नए विचारधारा की शक्ति का परिणाम है।  जिसके रूवरूप लोकतंत्र का निर्वाचन होता है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि मतदान दिवस के दिन सभी अपने मत का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र में भागीदारी निभाएं।

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा कि लोकतंत्र की खुबसूरती है कि मतदाता को पता होता है उन्हें अपने मत का प्रयोग करने से क्या परिणाम होंगे, यही कारण है कि मतदाता जागरूक होकर अपने मत का प्रयोग करते है। वह अपने मत के माध्यम से राष्ट्र की दिशा को तय करता है। उन्होंने कहा कि हमारे जिले द्वारा जो नारा दिया गया था, उसी नारे के आधार पर राज्य में नारा को शामिल किया है। यह गौरव की बात है कि हमने ”वोट देबर जाबो, चुनई तिहार मनाबो” का नारा दिया था। उसे राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने नारे में शामिल किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में जमीनी स्तर के कर्मचारी सचिव, पटवारी, बीएलओ, शिक्षक से लेकर उच्च अधिकारियों ने एक कड़ी का कार्य किया है। सभी ने निर्वाचन कार्यो को ऑनरशीप लेकर किया है और जो चुनौतिया आई है उसे दूर किया है। जिसका परिणाम रहा कि निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि जिले में जेंडर रेसियों और नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें सफलता मिली है। जिले का जेंडर रेसियों अब 1 हजार से अधिक हो गई है। लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत कार्यक्रम चलाएं गए। डाक मतपत्र के माध्यम से भी घरों में जाकर दिव्यांग और 80 वर्ष अधिक बुजुर्ग मतदाताओं का बड़ी संख्या में वोट डलवाया गया। उन्होने इस सफलता के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन में बेहतर कार्य करते हुए संपन्न करना है। इस अवसर पर कवर्धा एसडीएम श्री पी.सी. कोरी, पंडरिया श्री संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर लेखा अजगल्ले, सुश्री आकांक्षा नायक सहित नए मतदाता, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे