Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वरूपानंद महाविद्यालय में परीक्षा पर चर्चा का सीधा प्रसारण

भिलाई. असल बात न्यूज़.    स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में आईक्यूएसी सेल एवं कम्प्यूटर विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे...

Also Read


भिलाई.

असल बात न्यूज़.   

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में आईक्यूएसी सेल एवं कम्प्यूटर विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया।

महाविद्यालयीन परीक्षा एक मार्च से प्रारंभ हो रहा है अधिकांश विद्यार्थी परीक्षा के समय तनाव में आ जाते है जिसके कारण सिरदर्द] बुखार आना घबराहट मुख्य लक्षण है।

आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा में तनाव मुक्त परीक्षा देने के लिये विद्यार्थियों को सूत्र दिये उन्होंने पालकों से कहा बच्चों के रिपोर्ट कार्ड को अपना विजिटिंग कार्ड न बनाये। अभिभावक हर समय बच्चों को पढ़ने के लिये न कहे, अपनी महत्वकांक्षा अपने बच्चों पर न थोपें। परीक्षा के समय टेक्नोलॉजी से बचने की जरूरत नहीं है लेकिन उसका सही उपयोग सीखना जरूरी है। हमारे मोबाइल पर लगा पासवर्ड परिवार के सदस्य को पता होगा तो पालकों का बच्चों के साथ रिश्ता मजबूत होगा उन्होंने कहा घर में नो गैजेट जोन बनाना चाहिए कि खाना खाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करे। पढ़ाई मे मोबाइल आवश्यक है हम टेक्नोलॉजी से दूर नहीं भाग सकते लेकिन इसका सही इस्तेमाल करना चाहिए। स्क्रीन टाइम एप को डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल करें। श्री मोदी ने कहा आप मोबाइल को चार्ज करते है उसी तरह खुद के शरीर को भी चार्ज करने की जरूरत होती है स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन के लिये जरूरी है। स्वस्थ नहीं रहेंगे तो तीन घंटे की परीक्षा कैसे देंगें? उन्होंने बताया पालकों को चाहिए की विद्यार्थियों को नया पेन, पसंदीदा खाना खाने  या यही कपड़े पहनकर जाओ इस तरह ही दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए इससे बच्चे तनाव में आ जाते है उन्हें हर रोज की तरह सामान्य रहने देना चाहिए। हमें किसी भी प्रकार के तनाव को झेलने के लिये खुद को सामार्थ्यवान बनाना चाहिए।

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. मोनिशा शर्मा ने परीक्षा पर चर्चा आयोजित करने के लिए आईक्यूएसी सेल एवं कम्प्यूटर विभाग की सराहना की।

परीक्षा पर चर्चा के सीधे प्रसारण में प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला एवं प्राध्यापक भी उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कि हम शिक्षक होने के साथ पालक भी है अतः माननीय श्री मोदी जी द्वारा कही गयी बातो को ध्यान में रख कर अपने बच्चो और विद्यार्थियों को परिक्षा के समय तनाव मुक्त रखने में मदद कर सकते है। 

कार्यक्रम आयोजन में डॉ. शिवानी शर्मा विभागाध्यक्ष बॉयोटेक्नालॉजी एवं स.प्रा. रूपाली खर्चे, स.प्रा. श्रीलथा के नायर, विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर साईंस एवं स.प्रा. टी. बबिता, भौतिकी ने विशेष सहयोग प्रदान किया तथा स.प्रा. जे. पी. तकनिकी सहयोग प्रदान किया।