कवर्धा कवर्धा, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत कन्या महाविद्यालय में गर्ल्स चैंपियन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभ...
कवर्धा
कवर्धा, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत कन्या महाविद्यालय में गर्ल्स चैंपियन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने किया
विदित हो कि कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल के द्वारा जन जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के मध्य गर्ल्स चैंपियन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ अपनी बल्लेबाजी से करते हुए सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया एवम उन्हें खेल के कई गुर भी सिखाए। इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ी एवम दर्शक छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।
मैच की कमेंट्री श्री लखन सिंह कंवर सहायक प्राध्यापक, कन्या महाविद्यालय ने किया। इस अवसर पर एपीसी अवधेश नंदन श्रीवास्तव, निकिता डड़सेना, सरिता साहू, भारती, सविता तिवारी , डालेश्वरी साहू, उत्तरा साहू आकाश राजपूत, मनीष एवम कुमुद मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं